आंकड़े : भारत की ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी जीत, ऑस्ट्रेलिया की ऑप्टस में पहली हार
ऑस्ट्रेलियाई शीर्षक्रम के लिए एक बुरा जबकि बुमराह के लिए एक यादग़ार टेस्ट

4-1 यह ऑस्ट्रेलिया की ऑप्टस स्टेडियम में पहली हार है। इस मैदान पर हुए पांच टेस्ट मैचों में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ही जीती है।
150 पहली पारी में भारत का स्कोर 150 रन था। इससे पहले सिर्फ़ दो ही बार ऐसा हुआ है, जब भारतीय टीम पहली पारी में 150 या उससे कम रन बनाकर कोई टेस्ट मैच जीती हो।
295 भारत ने 295 रनों से जीत दर्ज की, जो कि पहली पारी में 150 या उससे कम पर आउट होने वाली टीम की रनों की हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी जीत है।
2 यह पिछले 40 सालों में रनों के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया की घर में दूसरी सबसे बड़ी हार है। इससे पहले वे 2012 के वाका टेस्ट में साउथ अफ़्रीका से 309 रनों से हारे थे।
यह रनों के हिसाब से भारत के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया की दूसरी सबसे बड़ी हार भी है। इससे पहले 2008 के मोहाली टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 320 रनों से हराया था।
3 यह रनों के हिसाब से घर से बाहर भारत की तीसरी सबसे बड़ी जीत है। उन्होंने वेस्टइंडीज़ को 2019 के एंटीगा टेस्ट में 318 जबकि श्रीलंका को 2017 के गॉल टेस्ट में 304 रनों से हराया था।
342 ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट की दोनों पारियों में मिलाकर कुल 342 रन बनाए, जो कि दोनों बार ऑलआउट होते हुए घर में उनका दूसरा सबसे न्यूनतम टोटल है। 2016 में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ होबार्ट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया दोनों पारियों में कुल मिलाकर सिर्फ़ 246 रन ही बना पाई थी।
यह भारत के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया का चौथा सबसे कम जबकि घर में न्यूनतम टोटल है।
9.00 जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट में 9 की औसत से आठ विकेट लिए, जो कि विदेशी टेस्ट मैच में आठ विकेट लेने वाले किसी भी भारतीय गेंदबाज़ का तीसरा सर्वश्रेष्ठ औसत है।
यह पांचवां मौक़ा है, जब बुमराह ने किसी टेस्ट मैच में 100 से कम रन देते हुए आठ विकेट लिए हों। भारतीय गेंदबाज़ों में आर अश्विन ही बुमराह से अधिक ऐसा सात बार कर पाए हैं।
57 ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष पांच बल्लेबाज़ों ने दोनों पारियों में मिलाकर 57 रन बनाए, जो कि उनके लिए शीर्ष पांच का तीसरा न्यूनतम टोटल है।
0 1970 के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट हारने के बाद कभी भी घर पर सीरीज़ नहीं जीता है। 1970 के बाद से ऐसा नौ बार हुआ है, जब ऑस्ट्रेलिया ने अपनी घरेलू सीरीज़ का पहला मैच हारा हो। इसमें से आठ बार ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ हारा है, जबकि एक बार सीरीज़ ड्रॉ हुआ है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.