Features

आंकड़े : पहले दिन मिचेल स्टार्क और जसप्रीत बुमराह के हिस्से आया अनोखा पचासा

बुमराह से पहले यह कारनामा कपिल देव और ज़हीर ख़ान भी कर चुके हैं

2024 में बुमराह ने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं  Getty Images

एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन मिचेल स्टार्क ने भारत के छह विकेट निकाले जबकि जसप्रीत बुमराह ने भले ही एक विकेट निकाला लेकिन उनके नाम भी एक रोचक आंकड़ा आ गया। हालांकि विकेटकीपर ऋषभ पंत के हिस्से भी बुमराह की गेंदबाज़ी के दौरान एक अनचाहा आंकड़ा आया है। एक नज़र इन्हीं रोचक आंकड़ों पर डालते हैं।

Loading ...

3 2024 में यह तीसरी बार हुआ है जब भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय किया है और पूरी टीम 180 या इससे कम के स्कोर पर ऑल आउट हुई है। इससे पहले सिर्फ़ एक टीम ही एक कैलेंडर में ईयर में इससे कम के स्कोर पर टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी के निर्णय के बाद ऑल आउट हुई है। भारत 1959 में पांच बार पहले बल्लेबाज़ी के निर्णय के बाद ऑल आउट हुआ था।

हां या ना: कोहली पूरे करियर में ऑफ़ स्टंप के बाहर इतने कमज़ोर कभी नहीं दिखे

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एडिलेड टेस्ट के पहले दिन से जुड़े अहम सवालों पर संजय मांजरेकर का फ़ैसला

6 पर 48 भारत के ख़िलाफ़ पहली पारी में स्टार्क का यह गेंदबाज़ी आंकड़ा टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ है। यह टेस्ट में भारत के ख़िलाफ़ स्टार्क का पहला पंजा भी है। स्टार्क ने इस मैच से पहले भारत के ख़िलाफ़ 19 मैचों में 51 विकेट चटकाए थे।

मांजरेकर: नीतीश रेड्डी बतौर बल्लेबाज़ अद्भुत क्षमता के धनी हैं

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन का लेखा जोखा संजय मांजरेकर के साथ

3 यह तीसरी बार है जब स्टार्क ने टेस्ट मैच की पहली गेंद पर विकेट चटकाया है। वह और पेड्रो कॉलिंस ने ही सिर्फ़ टेस्ट में तीन अवसरों पर पहली गेंद पर विकेट चटकाए हैं।स्टार्क ने इससे पहले दिमुत करुणारत्ने को 2016 में गॉल टेस्ट और रॉरी बर्न्स को 2021 के ब्रिसबेन टेस्ट में पहली गेंद पर आउट किया था।

शुक्रवार को यशस्वी जायसवाल को आउट करते हुए वह पिंक बॉल टेस्ट की पहली गेंद पर विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज़ भी बन गए।

 ESPNcricinfo Ltd

50 बुमराह ने 2024 में टेस्ट में 50 विकेट चटकाए हैं। वह ज़हीर ख़ान (2002 में, 51 विकेट) और कपिल देव (1979 में 74 और 1983 में 75 विकेट) के बाद एक कैलेंडर ईयर में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले सिर्फ़ तीसरे भारतीय तेज़ गेंदबाज़ हैं। बुमराह 2019 में पैट कमिंस द्वारा एक कैलेंडर ईयर में 50 से अधिक विकेट लिए जाने के बाद ऐसा कारनामा करने वाले पहले तेज़ गेंदबाज़ हैं।

4 डे नाईट टेस्ट मैचों में स्टार्क का यह चौथा पंजा है। किसी अन्य गेंदबाज़ ने दो बार से ज़्यादा यह कारनामा नहीं किया है। स्टार्क ने अब तक 13 डे नाईट टेस्ट मैच खेले हैं जो कि संयुक्त तौर पर किसी एक खिलाड़ी द्वारा खेले गए सर्वाधिक मैच हैं।

53 एडिलेड ओवल में स्टार्क ने 53 विकेट लिए हैं और वह इस मैदान पर 50 विकेट के आंकड़े पर पहुंचने वाले तीसरे गेंदबाज़ बने हैं। स्टार्क से पहले नेथन लायन (63) और शेन वॉर्न (56) इस मैदान पर 50 से अधिक विकेट लिए हैं। एडिलेड ओवल में स्टार्क का स्ट्राइक रेट 34.9 है जो की एक मैदान पर 50 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में तीसरा सर्वश्रेष्ठ है।

 ESPNcricinfo Ltd

8 बुमराह की गेंदबाज़ी के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विकेटकीपर द्वारा टपकाए गए कुल नौ कैच में से आठ कैच पंत ने छोड़े हैं। पंत ने बुमराह की गेंदबाज़ी के दौरान 80.95 फ़ीसदी के साथ 42 अवसरों में 34 कैच लपके हैं। अन्य तेज़ गेंदबाज़ों की गेंदबाज़ी के दौरान पंत का यह आंकड़ा 92.42 फ़ीसदी तक पहुंच जाता है। पंत ने अन्य तेज़ गेंदबाज़ों की गेंदबाज़ी के दौरान 132 मैचों में से सिर्फ़ 10 कैच छोड़े हैं।

6 इस सीरीज़ में नीतीश कुमार रेड्डी ने तीन पारियों में अब तक छह छक्के लगाए हैं, जिसमें पांच छक्के उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ लगाए हैं। यह टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किसी भारतीय बल्लेबाज़ का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है। उनसे ज़हीर, रोहित शर्मा, आजिंक्य रहाणे और पंत ने तीन-तीन छक्के लगे हैं।

Mitchell StarcJasprit BumrahRishabh PantIndiaAustraliaAustralia vs IndiaIndia tour of Australia