फ़ॉलोऑन से बचने के लिए ड्रेसिंग रूम से बुमराह और आकाश दीप को क्या संदेश भेजा गया था?
आकाश दीप और बुमराह की साझेदारी ने भारत को अब मैच बचाने की उम्मीद दे दी है
KL Rahul on the Akash Deep-Bumrah show: 'I was thinking about padding up'
Rahul impressed with "not just the runs that they got, just the heart that they showed to keep away the bouncers"एक ऐसा टेस्ट जहां चार में से तीन दिन बुरी तरह से बारिश से प्रभावित रहे लेकिन इसके बावजूद यह बारिश इस खेल में पीछे चल रही एक टीम की खुशी का इतना बड़ा कारण बन गई कि उन्होंने ऐसा जश्न मनाया जैसे वो इस मैच को जीत रहे हों। यह कुछ ऐसा ही जैसे एक खेल के अंदर एक और खेल चल रहा हो।
पैट कमिंस की छोटी गेंद पर जब रवींद्र जाडेजा मिचेल मार्श के हाथों डीप में लपके गए तब उस समय भी भारत को फ़ॉलोऑन बचाने के लिए 33 रनों की ज़रूरत थी और अब अंतिम विकेट के लिए आकाश दीप (टेस्ट औसत 6.42) जसप्रीत बुमराह (टेस्ट औसत 6.97) को साथ देने आए।
केएल राहुल ने दिन के खेल की समाप्ति के बाद कहा, "उस समय मैं दोबारा बल्लेबाज़ी करने के बारे में सोच रहा था।" राहुल अपने इस कथन से टीम के दो साथी खिलाड़ियों के आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाने की मंशा से यह बात नहीं नहीं कह रहे थे।
बारिश से प्रभावित मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत सुनिश्चित करने का वास्तविक रास्ता फ़ॉलोऑन ही था।
ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल वेटोरी ने कहा, "अंतिम विकेट चटकाने के लिए हम काफ़ी तत्पर थे और जब जाडेजा आउट हुए तब हमें लगा कि हमारा पास बढ़िया मौक़ा है।"
बुमराह ने कमिंस की गेंद पर उपयोगी छक्का जड़ा, एक दिन पहले ही उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी क्षमता के बारे में बताया था जब उनसे भारतीय शीर्ष क्रम की विफलता से जुड़ा सवाल पूछा गया था।
बुमराह ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद चेहरे पर मुस्कान लिए हुए कहा था, "यह दिलचस्प है कि आप मेरी बल्लेबाज़ी क्षमता पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। आपको गूगल करना चाहिए और यह पता करना चाहिए कि टेस्ट में एक ओवर में सबसे ज़्यादा रन कौन से बल्लेबाज़ के नाम हैं।"
हां या ना: रोहित कप्तान नहीं होते तो इतने मौक़े नहीं मिलते
ब्रिसबेन टेस्ट के चौथे दिन से जुड़े अहम सवालों पर चेतेश्वर पुजारा का फ़ैसलाबुमराह 2022 के एजबैस्टन टेस्ट की ओर इशारा कर रहे थे जब उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में भारतीय टीम के स्कोरबोर्ड पर 35 रन जोड़े थे। लेकिन बुमराह इस अंदाज़ में तो भारत के लिए फ़ॉलोऑन नहीं ही बचा सकते थे। मंगलवार को रन ढूंढने के आकाश दीप और बुमराह के तौर तरीकों, उनके रक्षात्मक शॉट भारतीय प्रशंसकों के बीच उम्मीद बढ़ा रहे थे और मैदान में मौजूद दर्शक भी इन दोनों की हौसलाअफज़ाई कर रहे थे।
हालांकि उन्होंने इस बीच में आक्रामक शॉट भी खेले, आकाश दीप ने मिचेल स्टार्क की गेंद को डीप थर्ड की ओर चौके के लिए भेजा और बुमराह भी आकाश दीप का साथ देते हुए भारत को फ़ॉलोऑन बचाने से क़रीब ले गए। लेकिन जब सिर्फ़ पांच रन शेष थे तब स्टार्क की गेंद पर वह अपने स्टंप्स के क़रीब ही पहुंच चुके थे। लेकिन तभी ड्रेसिंग रूम से एक संदेश आया।
पुजारा: बुमराह-आकाश दीप ने फ़ॉलोऑन बचा लिया लेकिन मैच अभी ख़त्म नहीं हुआ
ब्रिसबेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का लेखा जोखा चेतेश्वर पुजारा के साथराहुल ने दिन के खेल की समाप्ति के बाद खुलासा करते हुए बताया, " 'यह आपको चौके के साथ नहीं करना है, यह सिंगल तलाशने के ज़रिए भी किया जा सकता है।' इसलिए धैर्य के साथ खेलने का संदेश भेजा गया था क्योंकि संदेश भेजे जाने से पहले हमने आकाश को बड़ा शॉट खेलने का प्रयास करते देखा था, मुझे नहीं पता वो कहां शॉट खेलना चाहते थे लेकिन उन्होंने बाउंड्री लगाने का प्रयास किया था। तो इसलिए यही संदेश भेजा गया था कि बाउंड्री के बजाय पांच या छह सिंगल निकाल कर ही फ़ॉलोऑन से बचने का प्रयास किया जाए।"
लेकिन आकाश दीप ने चौके के साथ ही फ़ॉलोऑन बचाया। भारतीय दर्शकों में जोश का ऐसा संचार हुआ कि लगा जैसे भारत ने मैच जीत लिया हो। ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा के चेहरे पर मुस्कान आ गई और विराट कोहली भी काफ़ी उत्साहित नज़र आए।
राहुल ने कहा, "अपने गेंदबाज़ों को रन बनाता देखना हमेशा सुखद होता है। वे नेट्स में काफ़ी मेहनत करते हैं और आज इसकी काफ़ी ज़रूरत थी। मैं खुश हूं कि उन्होंने कुछ बेहद ही अच्छे शॉट्स खेले और इस प्रतिस्पर्धा को देख वाकई मज़ा आया। इस विकेट में काफ़ी उछाल और गति मौजूद है।"
ख़राब रोशनी के चलते खेल समाप्त होने से पहले आकाश दीप ने कमिंस की गेंद पर छक्का जड़ा। भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे है लेकिन यह रन भारत के लिए बेहद उपयोगी हैं।
ऐंड्र्यू मक्ग्लैशन ESPNcricinfo के डिप्टी एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के कंसल्टेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.