Features

नीतीश कुमार रेड्डी का MCG शतक - नंबरों में

शनिवार को जो नीतीश ने MCG में किया वह कई भारतीय और अन्‍य नहीं कर पाए हैं

Nitish Kumar Reddy ने 83,000 दर्शकों के बीच शतक लगाया  Associated Press

105* - नीतीश कुमार रेड्डी ने MCG टेस्‍ट के तीसरे दिन नाबाद 105 रन बनाए, जो मेलबर्न में नंबर आठ या उससे नीचे के बल्‍लेबाज़ का सर्वाधिक स्‍कोर है। इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया के रेगी डफ़ ने 1902 में नंबर 10 पर आकर 104 रन बनाए थे।

Loading ...

5 - रेड्डी समेत पांच बल्‍लेबाज़ों ने ऑस्‍ट्रेलिया में नंबर आठ या उससे नीचे आते हुए शतक लगाया है। यह भारत के लिए ऑस्‍ट्रेलिया में नंबर आठ या उससे नीचे आते हुए लगाया गया पहला शतक है। इससे पहले सर्वाधिक स्‍कोर अनिल कुंबले के नाम था, जिन्‍होंने 2008 में एडिलेड में 87 रन बनाए थे।

रेड्डी केवल दूसरे भारतीय हैं जिन्‍होंने नंबर आठ या उससे नीचे आते हुए ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ शतक लगाया है। इससे पहले 2017 में रांची टेस्‍ट में ऋद्धिमान साहा ने 117 रनों की पारी खेली थी।

127 - रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर के बीच आठवें विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी हुई। यह ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ भारत की नंबर आठ या उससे नीचे संयुक्‍त तौर पर तीसरी सबसे अधिक रनों की साझेदारी है। 2013 चेन्‍नई टेस्‍ट में एमएस धोनी और भुवनेश्‍वर कुमार ने नौवें विकेट के लिए 140 रन जोड़े थे। जबकि 2008 सिडनी टेस्‍ट में सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह ने आठवें विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की थी।

आठवें या उससे नीचे के विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी विदेश में भारत की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है।

 ESPNcricinfo Ltd

2 - दो बार ऐसा हुआ है जब भारत के लिए नंबर आठ या उससे नीचे के बल्‍लेबाज़ों ने 150 या उससे अधिक गेंद खेली हैं। 1981 में न्‍यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ भारत के सैयद किरमानी और शिवलाल यादव ने ऐसा किया था। अब रेड्डी और वॉशिंगटन ने मेलबर्न में इसको दोहराया है।

जबकि किसी भी टीम के लिए पिछले 25 सालों में यह तीसरा मौक़ा है। पिछले दो एक ही टेस्‍ट में आए थे जब वेस्‍टइंडीज़ के लिए शेन डॉवरिच और जेसन होल्‍डर ने पहली पारी में और ज़‍िम्‍बाब्‍वे के रेगिस चकाबवा और ग्रीम क्रीमर ने 2017 बुलवायो टेस्‍ट की दूसरी पारी में ऐसा किया।

21 साल 214 दिन - मेलबर्न टेस्‍ट में उतरते समय रेड्डी की उम्र 21 साल 214 दिन थी। वह ऑस्‍ट्रेलिया में शतक लगाने वाले भारत के तीसरे सबसे युवा बल्‍लेबाज़ बने। तेंदुलकर (18 साल 253 दिन) और ऋषभ पंत (21 साल 91 दिन) उनसे आगे हैं। रेड्डी मेलबर्न में शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा मेहमान बल्‍लेबाज़ भी बने।

2 - दो भारतीय बल्‍लेबाज़ों ने अपना पहला टेस्‍ट शतक MCG में बनाया है, जिसमें वीनू मांकड़ (1948 में) और रेड्डी शामिल हैं। 2008 में जेपी डुमिनी के बाद सह वह यहां पर अपना पहला शतक लगाने वाले पहले मेहमान बल्‍लेबाज़ हैं।

8 - रेड्डी ने अभी तक इस सीरीज़ में आठ छक्‍के लगाए हैं। यह ऑस्‍ट्रेलिया में हुई टेस्‍ट सीरीज़ में विदेशी बल्‍लेबाज़ द्वारा लगाए गए संयुक्‍त रूप से सर्वाधिक छक्‍के हैं। माइकल वॉन ने 2002-03 ऐशेज़ में और क्रिस गेल ने 2009 में आठ-आठ छक्‍के लगाए थे।

Nitish Kumar ReddyIndiaAustraliaAustralia vs IndiaIndia tour of AustraliaICC World Test Championship

संपत बंडारुपल्‍ली ESPNcricinfo में स्‍टैटिशियन हैं।