News

स्टार्क के सिडनी टेस्ट में खेलने को लेकर आश्वस्त हैं कैरी

स्टार्क को मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी के दौरान पीठ में तकलीफ़ महसूस हुई थी

Mitchell Starc का सिडनी में रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं रहा है  Icon Sportswire via Getty Images

ऐलेक्स कैरी ने यह उम्मीद जताई है कि मिचेल स्टार्क सिडनी टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह से फ़िट हो जाएंगे। स्टार्क को मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी के दौरान पीठ में तकलीफ़ महसूस हुई थी लेकिन अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया की रोमांचक जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई, जहां उन्होंने विराट कोहली का विकेट निकाला।

Loading ...

स्टार्क ने बुधवार को पीठ का स्कैन कराया और इसके बाद उन्होंने जिम में भी पसीना बहाया।

कैरी ने कहा, "वह ठीक हो जाएंगे। मैं काफ़ी समय से स्टार्क के साथ खेल रहा हूं और वह उन खिलाड़ियों में से हैं जो कभी हार नहीं मानते। वह मैच के लिए ख़ुद को तैयार कर लेंगे।" स्टार्क इस सीरीज़ में निरंतरता के साथ गेंदबाज़ी कर रहे हैं और इसके लिए उनकी तारीफ़ भी हो रही है। ख़ुद रिकी पोंटिंग यह बात कह चुके हैं कि उन्होंने अब से पहले स्टार्क को इतनी बेहतर गेंदबाज़ी करते नहीं देखा था। स्टार्क ने इस सीरीज़ में चार टेस्ट खेलते हुए अब तक 28.73 की औसत से 15 विकेट निकाले। हालांकि मेलबर्न में वह दुर्भाग्यशाली रहे क्योंकि वह एक विकेट ही हासिल कर पाए।

कैरी ने कहा, "मेलबर्न में दूसरी पारी में अपने पहले स्पेल में वह जैसी गेंदबाज़ी कर रहे थे, इस सीरीज़ में यह उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी थी जो मैंने देखी थी। वह एक क्वालिटी खिलाड़ी हैं और अब टीम को एक टेस्ट मैच में उनकी काफ़ी ज़रूरत है। वह इसके लिए तैयार हैं और मुझे लगता है कि इस सीरीज़ में उनकी गेंदबाज़ी लगातार बेहतर होती गई है।"

कुल मिलाकर लंबी टेस्ट सीरीज़ में स्टार्क के आंकड़े अंत में चलकर प्रभावित हुए हैं। पहले तीन मैच में स्टार्क ने 25.91 की औसत से गेंदबाज़ी की है लेकिन अंतिम दो टेस्ट में यह औसत 41.82 की हो जाती है। अपने घरेलू मैदान सिडनी में भी उनके आंकड़े संतोषजनक नहीं हैं, जहां उन्होंने नौ टेस्ट में 44.16 की औसत से 24 विकेट चटकाए हैं।

अगर स्टार्क प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह नहीं बना पाते हैं तब पिछली बार 2021-22 में ऐशेज़ टेस्ट के बाद जाय रिचर्ड्सन के लिए दरवाज़े खुल सकते हैं। सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई दल से जुड़ने से पहले रिचर्ड्सन ने BBL में पर्थ स्कोर्चर्स के लिए खेलते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स के ख़िलाफ़ तीन विकेट चटकाए। हालांकि स्टार्क की अनुपस्थिति में सीन एबट भी तेज़ गेंदबाज़ी का विकल्प हो सकते हैं और उनकी मौजूदगी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी क्रम में गहराई सुनिश्चित की जा सकेगी।

मिचेल मार्श ने इस सीरीज़ में सिर्फ़ 70 रन ही बनाए हैं और पांचवें टेस्ट से पहले उनकी जगह को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। हालांकि कैरी मार्श के फ़ॉर्म में आने को लेकर भी आश्वस्त हैं। कैरी ने कहा कि मार्श सिडनी में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

मेलबर्न में डेब्यू करने वाले सैम कॉन्स्टास ने बल्ले के साथ और फ़ील्ड में भी काफ़ी प्रभावित किया।

कैरी ने कहा, "मेलबर्न में पहले सत्र में तो मैं ख़ुद भी एक दर्शक ही था। कई बार तो ख़ुद मैंने भी चीयर किया था। लेकिन जिस तरह की उर्जा कॉन्स्टास लेकर आए वह अविश्वसनीय था। उन्होंने उस शैली में क्रिकेट खेली जो कि संभवत: ख़ुद भारत के लिए भी नई थी। मुझे उम्मीद है कि अपने घरेलू दर्शकों के सामने भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"

सिडनी टेस्ट अगर ड्रॉ होता है तो ऑस्ट्रेलिया एक दशक के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी अपने नाम कर लेगा लेकिन ऐसी स्थिति में उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ का इंतज़ार करना पड़ेगा।

कैरी ने कहा, "यह 24 महीनों तक अच्छी क्रिकेट खेलने का परिणाम है। हमारे दल में अनुभव और कौशल दोनों का संयोजन है। लेकिन हम बहुत आगे का नहीं सोचना चाहते। हम भारत की क्षमताओं से अच्छी तरह से अवगत हैं और भारत एक ऐसी टीम है जो कभी भी वापसी कर सकती है। अगर हम ट्रॉफ़ी को अपने नाम करने में सफल हो जाएं तो इससे बेहतर कुछ और नहीं हो सकता।"

Alex CareyMitchell StarcIndiaAustraliaAustralia vs IndiaIndia tour of Australia

ऐंड्र्यू मक्ग्लैशन ESPNcricinfo के डिप्टी एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के कंसल्टेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है।