मार्श बाहर, वेबस्टर का सिडनी में होगा डेब्यू
बल्ले और गेंद से कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे मार्श, जिसके बाद वेबस्टर को टीम में चुना गया है

भारत के ख़िलाफ़ सिडनी में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट में ऑलराउंडर मिचेल मार्श को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है। कप्तान पैट कमिंस ने पुष्टि की है कि उनकी जगह बो वेबस्टर टेस्ट डेब्यू करेंगे।
कमिंस ने सिडनी टेस्ट से एक दिन पहले पुष्टि की है कि टीम में केवल एक बदलाव हुआ है, जबकि कमर में दर्द झेल रहे मिचेल स्टार्क मैच खेलने के लिए फ़िट हैं।
बल्ले और गेंद दोनों से ख़राब प्रदर्शन के बाद मार्श की टीम में जगह पर सवाल उठ रहे थे। उन्होंने पहले चार टेस्ट मैचों में 10.42 की औसत से सिर्फ़ 73 रन बनाए थे, जिनमें से 47 रन उन्होंने पर्थ में दूसरी पारी में बनाए थे, जब मैच बहुत पहले ही ख़त्म हो चुका था। गेंद से उन्होंने सीरीज़ की सात पारियों में सिर्फ़ 33 ओवर फ़ेंके थे (ब्रिसबेन में दूसरी पारी को छोड़कर) और सीरीज़ की पहली पारी में 12 रन देकर दो विकेट लेने के बाद से उन्होंने अपने आखिरी 28 ओवरों में 127 रन देकर एक विकेट लिया।
वेबस्टर ने पिछले कुछ सीज़न में शेफ़ील्ड शील्ड में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पिछले सीज़न में वह 58.62 की औसत से 938 रन बनाकर शील्ड में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे और 29.30 की औसत से 30 विकेट लिए। सर गैरफ़ील्ड सोबर्स 1963-64 में शील्ड इतिहास के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ही सीज़न में 900 से अधिक रन बनाए और 30 से अधिक विकेट लिए।
इस सीज़न के चार मैचों में उन्होंने 50.50 की औसत से 303 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है और 96.5 ओवरों में 37.88 की औसत से नौ विकेट लिए हैं। उन्होंने तस्मेनिया के लिए डीन जोन्स ट्रॉफ़ी के 50 ओवर के मैच में 17 रन देकर छह विकेट लिए हैं और पहले चार दिवसीय मैच में भारत ए के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया ए के लिए नाबाद अर्धशतक लगाया है और मेलबर्न में दूसरे मैच में दो बार तीन विकेट लिए हैं।
"कमिंस ने गुरुवार को टेस्ट से पहले पत्रकार वार्ता में कहा, "मिची ने जाहिर तौर पर इस सीरीज़ में उतने रन नहीं बनाए हैं या शायद उतने विकेट नहीं लिए हैं, जितने वह लेना चाहते थे। इसलिए हमें लगा कि अब समय आ गया है कि हम तरोताज़ा हो जाएं और बो टीम के साथ हैं। वह शानदार रहे हैं। इसलिए यह मिची के लिए शर्म की बात है, क्योंकि हम जानते हैं कि वह टीम के लिए कितना कुछ लेकर आते हैं, लेकिन हमें लगता है कि बो के लिए अब मौक़ा मिलने का यह अच्छा सप्ताह है।"
टीम के अंदर मार्श की लोकप्रियता और कमिंस के साथ उनकी क़रीबी व्यक्तिगत दोस्ती ने कप्तान या चयनकर्ताओं के लिए यह फै़सला आसान नहीं बनाया होगा। लेकिन कमिंस ने कहा कि मार्श इस फै़सले से हैरान नहीं हैं और इसे बहुत स्वीकार करते हैं।
कमिंस ने कहा, "वह पूरी तरह से समझदार था। मुझे लगता है कि उसके शब्द, हां, जरूरी नहीं कि वह अचंभित करने वाले हों। वह जानता है कि उसने रन नहीं बनाए हैं या विकेट नहीं लिए हैं जो वह चाहता था। इसलिए यह आपको कमजोर बनाता है। बो के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। उसने जो पहली बात कही, मैं बो को वहां जाकर मौक़ा देने का इंतज़ार नहीं कर सकता।"
पांचवें टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया XI : सैम कॉन्टास, उस्मान ख़्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, बो वेबस्टर, ऐलेक्स कैरी (wk), पैट कमिंस (c), मिचेल स्टार्क, नेथन लायन, स्कॉट बोलैंड
ऐलेक्स मैल्कम ESPNcricinfo में एसोसिएट एडिटर हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.