News

मिचेल मार्श टीम की ज़रूरत के हिसाब से गाबा टेस्ट में 'अधिकतम गेंदबाज़ी' करने को तैयार

ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने कहा कि उनका पीठ फ़िलहाल बेहतर महसूस कर रहा है

मार्श ने पर्थ में 17 जबकि ब्रिस्बेन में सिर्फ़ चार ओवर किए थे  Getty Images

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने कहा है कि भारत के ख़िलाफ़ आगामी ब्रिस्बेन टेस्ट में उनकी गेंदबाज़ी की कोई निर्धारित सीमा नहीं है और वह टीम की ज़रूरत के हिसाब से 'अधिकतम गेंदबाज़ी' करने को तैयार हैं।

Loading ...

मार्श ने टीम के कोचिंग स्टाफ़ और मेडिकल टीम पर विश्वास जताया है, जिन्होंने सीरीज़ के लिए उनके शरीर की देखभाल करते हुए उन्हें सही तरीके से तैयार किया है।

मार्श सितंबर में इंग्लैंड के सफ़ेद गेंद दौरे के दौरान पीठ में खिंचाव महसूस कर रहे थे, जहां उन्होंने सिर्फ़ एक बार गेंदबाज़ी की थी। यह अप्रैल में IPL के दौरान लगे हैमस्ट्रिंग चोट के बाद उनकी पहली गेंदबाज़ी थी। सीज़न की शुरुआत में उनके शेफ़ील्ड शील्ड में गेंदबाज़ी करने की योजना थी, लेकिन पीठ की समस्या के कारण उन्होंने इसे टाल दिया था।

पर्थ टेस्ट के पहले दिन मार्श ने दो विकेट चटकाए थे और कुल 17 ओवर किए थे। लेकिन इसके बाद उन्हें दर्द हुआ और एडिलेड टेस्ट के लिए उनके फ़िटनेस पर सवाल भी उठने लगे थे। जिसके बाद बो वेब्स्टर को भी टीम में कवर के रूप में बुलाया गया।

एडिलेड टेस्ट से पहले मार्श ने गेंदबाज़ी नहीं की थी। हालांकि उन्होंने पहले पारी में गेंदबाज़ी करते हुए चार ओवर किए।

मार्श ने कहा, "मेरे दिमाग़ में ऐसी कोई सीमा नहीं है। मैं जितना हो सके, पैटी (कमिंस) की ज़रूरत के अनुसार गेंदबाज़ी करने के लिए तैयार रहूंगा। पिछले कुछ वर्षों में हमारे आलराउंडरों ने ऑस्ट्रेलिया में ज़्यादा गेंदबाज़ी नहीं की है। लेकिन मैं हमारे मेडिकल स्टाफ़, कोच रॉनी (एंड्रयू मक्डॉनल्ड) और पैटी का आभारी हूं जिन्होंने मुझे पहले और दूसरे टेस्ट के बीच सही समय दिया ताकि मैं गेम के लिए तैयार हो सकूं।"

मार्श ने कहा कि उनके लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह टीम के लिए योगदान दे सकें, चाहे वह पांच ओवर गेंदबाज़ी करके विकेट हासिल करना हो या सिर्फ़ टीम को राहत देने के लिए ओवर फेंकना हो। एडिलेड टेस्ट में भारतीय पारी इतनी तेज़ी से आउट हुई कि नाथन लायन को सिर्फ़ एक ओवर फेंकने की ज़रूरत पड़ी।

हालांकि इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ हुए गाबा टेस्ट में मिचेल मार्श, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने मिलकर कुल 23 ओवर फेंके थे।

मार्श ने कहा, "मेरी तैयारी में थोड़ी रुकावट थी, लेकिन मैं अब पूरी तरह से फ़िट हूं। अब मेरी पीठ पहले से बेहतर महसूस कर रही है।"

Mitchell MarshIndiaAustraliaAustralia vs IndiaICC World Test ChampionshipIndia tour of Australia

ऐंड्रयू मक्‍ग्‍लैशन ESPNcricinfo में डिप्‍टी एडिटर हैं