गाबा टेस्ट से बाहर हुए हेज़लवुड, सीरीज़ से भी बाहर होना तय
गाबा टेस्ट के चौथे दिन हेज़लवुड पहले ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान पिंडली में हुई तकलीफ़ के कारण मैदान से बाहर चले गए
तेज़ गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड गाबा टेस्ट के बाक़ी बचे खेल से बाहर हो चुके हैं। उनका इस टेस्ट सीरीज़ से बाहर होना भी लगभग तय है और उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा जल्द ही हो सकती है।
हेज़लवुड को चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले अभ्यास के दौरान दाएं पैर की पिंडलियों में खिंचाव महसूस हुआ था। इस तकलीफ़ के बावजूद वह थोड़े देर के लिए मैदान पर उतरे लेकिन अपना पहला ओवर फेंकने के बाद उन्हें मैदान छोड़ कर बाहर जाना पड़ा।
जब हेज़लवुड गेंदबाज़ी करने आए तो काफ़ी संघर्ष करते नज़र आए। उनकी गति 131 किलोमीटर प्रति घंटे के आस-पास ही रही, जिसमें पहली गेंद काफ़ी शॉर्ट एंड वाइड थी, जिसे केएल राहुल ने कट करके चौके में तब्दील किया।
उस ओवर के बाद ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान हेज़लवुड की पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और फिज़ियो निक जोन्स के साथ लंबी चर्चा हुई, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा, "जोश हेज़लवुड को आज सुबह वॉर्म-अप के दौरान पिंडली में तकलीफ़ महसूस की। उनकी चोट का आकलन करने के लिए उन्हें स्कैन के लिए ले जाया जाएगा।"
ब्रिसबेन में लगातार बारिश के व्यवधान के बीच ऑस्ट्रेलिया जीत हासिल करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब उन्हें ज़्यादातर ओवरों के लिए पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और नाथन लायन पर निर्भर रहना होगा, जबकि मिचेल मार्श, ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन से भी सहारा लेना पड़ सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत का सबसे बड़ा मौक़ा तब ही बनेगा, जब वह भारत को फॉलो-ऑन कराने में सफल हो पाएंगे, लेकिन अगर हेज़लवुड मैदान से बाहर रहते हैं तो इसका अतिरिक्त दबाव स्टार्क और कमिंस पर पड़ेगा।
एडिलेड टेस्ट में भी हेज़लवुड को साइड स्ट्रेन के कारण उन्हें बाहर बैठना पड़ा था। यदि उनकी नई चोट गंभीर साबित होती है, तो बॉक्सिंग डे पर MCG में होने वाले मैच के लिए स्कॉट बोलैंड की वापसी का रास्ता खुल जाएगा। बोलैंड ने 2021-22 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपने डेब्यू पर MCG में 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे। कमिंस ने पहले ही संकेत दिया था कि ब्रिसबेन में न खेलने के बावजूद बोलैंड सीरीज़ में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
कमिंस ने कहा था, "[हमने उनसे कहा था] MCG की तैयारी करो। हमें वहां तुम्हारी ज़रूरत पड़ सकती है। इतिहास बताता है कि टेस्ट सीरीज़ के दौरान खिलाड़ियों की फ़िटनेस से जुड़ी चुनौतियां आती हैं। अच्छी बात यह है कि वह शायद सीरीज़ में उम्मीद से पहले खेल चुके हैं। उन्होंने साबित किया कि उनकी गुणवत्ता अब भी बहुत अच्छी है।"
एडिलेड और ब्रिसबेन टेस्ट के बीच हेज़लवुड ने कहा था कि साइड स्ट्रेन की समस्या उनके लिए काफ़ी निराशाजनक चोट रही है और मेडिकल टीम इस समस्या का दीर्घकालिक समाधान तलाशने की कोशिश कर रही है।"
हेज़लवुड ने आगे कहा, "यह सामान्य साइड स्ट्रेन नहीं है। आमतौर पर आप गेंदबाज़ी करने जाते हो और अचानक पिंडली में खिंचाव आ जाता है, और फिर आप छह हफ़्ते के लिए बाहर हो जाते हो। यह वैसी समस्या नहीं है। यह बार-बार लगने वाली चोट है, जिसने पिछले कुछ वर्षों में मुझे काफ़ी परेशानी दी है। "
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.