रोहित : मैंने पिंक बॉल टेस्‍ट में अश्विन को संन्‍यास लेने से रोका था

ऑफ़ स्पिनर अश्विन के संन्‍यास पर बोले भारतीय कप्‍तान रोहित

दासगुप्ता: अश्विन की जगह कोई नहीं भर सकता

दासगुप्ता: अश्विन की जगह कोई नहीं भर सकता

आर अश्विन के संन्यास की घोषणा पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीप दासगुप्ता की प्रतिक्रिया

भारत के सर्वश्रेष्‍ठ ऑफ़ स्पिनर आर अश्विन ने ब्रिसबेन टेस्‍ट के बाद संन्‍यास की घोषणा करके सभी को चौंका दिया है। अश्विन के संन्‍यास लेने पर रोहित शर्मा ने उनका समर्थन किया है और कहा है कि अश्विन अपने फ़ैसले को लेकर पूरी तरह से आश्‍वस्‍त थे।

Loading ...

रोहित ने कहा, "कुछ फ़ैसले निजी होते हैं और उस पर सवाल खड़े नहीं करने चाहिए। अगर एक खिलाड़ी ने कुछ चुन लिया है तो उसको यह हक़ देना चाहिए और अश्विन जैसे खिलाड़ी के बारे में जो हमारे लिए हमेशा खड़ा रहा है उसको इस तरह का फ़ैसला लेने का पूरा हक़ है और बतौर टीम के साथी के तौर पर हमें उस फ़ैसले का सम्‍मान करना होगा। वह क्या चाहते हैं उसको लेकर पूरी तरह से आश्वस्त थे और टीम ने उनका पूरी तरह से साथ दिया।"

"बिल्कुल अब हमारे पास थोड़ा समय है, बतौर टीम, हम दोबारा से रिग्रुप होंगे और विचारों को रखेंगे। हमें यह सोचने के लिए कुछ समय मिला है कि हमें कैसे आगे बढ़ना है। लेकिन ऐश की बात करें तो वह अपने फैसले को लेकर काफ़ी आश्वस्त थे।"

R Ashwin के संन्‍यास पर बोले Rohit Sharma  BCCI

"जब मैं पर्थ आया तो मैंने अश्विन के संन्‍यास के बारे में जाना। बिल्‍कुल मैं पहले टेस्‍ट के तीन या चार दिन वहां नहीं था, लेकिन यह मेरे दिमाग़ में तब से थाIऔर हां बहुत सारी चीज़ें हैं जो इसके साथ पीछे छूट गई। मुझे पूरा यकीन है कि ऐश इसका जवाब देने की स्थिति में होंगे लेकिन वह समझते हैं कि टीम क्या सोच रही है, वह समझते हैं कि हम किस तरह के संयोजन के बारे में सोच रहे हैं, और जब हम यहां आए थे, तब भी हम निश्चित नहीं थे कि कौन सा स्पिनर खेलने जा रहा है।"

हम सिर्फ़ यह आकलन करना और देखना चाहते थे कि हमारे सामने किस तरह की परिस्थितियां आती हैं। लेकिन जब मैं पर्थ पहुंचा, तो हमारे बीच यही बातचीत हुई और मैंने किसी तरह उसे गुलाबी गेंद वाले टेस्ट मैच के लिए रुकने के लिए मना लिया।"

चौथे टेस्‍ट के बारे में रोहित ने कहा, "लेकिन जाहिर तौर पर हम अभी तक मेलबर्न नहीं गए हैं इसलिए हमें नहीं पता कि हम वहां किस तरह की परिस्थितियों और किस तरह के संयोजन की उम्मीद करते हैं। लेकिन ऐश को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए, उसे यह सम्मान देते हुए कि यदि वह ऐसा सोचता है, तो हमें उसे इस तरह सोचने की अनुमति देनी चाहिए। और इस समय वह जो सोच रहे हैं, हम सभी को उस पर कायम रहना चाहिए। मैं अभी यही सोच रहा हूं और गंभीर और मैंने इसी तरह की बातचीत भी की है। अश्विन ने भारतीय टीम के साथ बहुत सारे पल बिताए हैं और वह वास्तव में हमारे लिए एक बड़ा मैच विजेता रहा है। ऐसे में उसे अपने फै़सले खुद लेने की इजाजत है और अगर अब ऐसा है, तो ऐसा ही हो।"

Rohit SharmaIndiaIndia tour of AustraliaICC World Test Championship