News

500 विकेट के एलीट क्लब में शामिल होने वाले आठवें गेंदबाज़ बने नेथन लायन

इस सूची में शामिल होने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई और चौथे स्पिनर

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नेथन लायन 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के आठवें और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पर्थ टेस्ट के चौथे दिन फ़हीम अशरफ़ को पगबाधा आउट कर यह उपलब्धि हासिल की। इस मैच से पहले लायन के नाम 496 विकेट थे। पहली पारी में तीन विकेट हासिल कर वह 499 विकेट तक पहुंचे थे।

Loading ...

उनके अलावा शेन वॉर्न (708) और ग्लेन मक्ग्रा (563), 500 विकेट हासिल करने वाले अन्य ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ हैं। वह इस सूची में शामिल होने वाले चौथे स्पिनर हैं। वॉर्न और लायन के अलावा स्पिनरों की सूची में मुथैया मुरलीधरन (800) और अनिल कुंबले (619) का नाम शामिल हैं।

 ESPNcricinfo Ltd

मैच से पहले लायन ने कहा था कि वह 500 विकेट से अधिक इस बात को लेकर उत्साहित थे कि वह लंबे समय बाद चोट से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे थे। ऐशेज़ के दौरान चोटिल होने के बाद लायन लगभग पांच महीने तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे थे। हालांकि वह इस बात को लेकर ज़रूर रोमांचित थे कि वह मक्ग्रा और वॉर्न जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल होंगे।

मैच के बाद लायन ने कहा, "500 विकेट हासिल करना मेरे लिए गर्व की बात है। न्यू साउथ वेल्स के एक गांव से यहां तक के सफ़र में मैंने बहुत मेहनत की है और मुझे इस पर ज़रूर गर्व करना चाहिए।"

लायन ने 2011 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ गॉल में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और पहली ही गेंद पर दिग्गज बल्लेबाज़ कुमार संगाकारा को पवेलियन भेजा था। हालांकि उन्हें टीम में अपनी जगह पक्की करने में दो साल लग गए थे। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

दिग्गजों की सूची में शामिल हुए लायन  ESPNcricinfo Ltd

लायन के बाद उनके अच्छे दोस्त और भारतीय ऑफ़ स्पिनर आर अश्विन भी जल्द ही इस उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं, जिनके नाम अभी 489 विकेट हैं। अश्विन फ़िलहाल दो टेस्ट मैचों के लिए साउथ अफ़्रीका दौरे पर हैं। इसके बाद भारत को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पांच टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज़ खेलनी है।

लायन ने पर्थ टेस्ट से पहले कहा था, "हम कई बार एक-दूसरे को आगे-पीछे करते रहे हैं। मैं अश्विन का बहुत सम्मान करता हूं और उनसे बहुत कुछ सीखता हूं। संभवतः वह मेरे सबसे अच्छे कोच हैं और यह उनको पता भी नहीं है। यह सुखद है कि हम दोनों लगभग एक साथ 500 विकेट के नज़दीक पहुंच रहे हैं। उम्मीद है कि हम अपने करियर के अंत में अच्छे खाने और बीयर के साथ एक अच्छी जगह पर बैठेंगे और क्रिकेट की बातें करके अपनी सफलता का लुत्फ़ उठाएंगे।"

Nathan LyonRavichandran AshwinPakistanAustraliaAustralia vs PakistanPakistan tour of Australia