पाकिस्तान के हाथों सीरीज़ हार में ऑस्ट्रेलिया के हिस्से आए अनचाहे आंकड़े
पाकिस्तान ने 20 वर्षों बाद ऑस्ट्रेलिया में कोई सीरीज़ जीती है

पाकिस्तान ने एक लंबे अरसे के बाद ऑस्ट्रेलिया को किसी सीरीज़ में उसके घर पर पटखनी दी है। पहले मैच में हार झेलने के बाद पाकिस्तान ने अगले दोनों मैच में ऑस्ट्रेलिया को करारी हार का स्वाद चखने पर मजबूर किया, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया के हिस्से कई अनचाहे आंकड़े भी आए हैं, जबकि पाकिस्तान टीम और उनके तेज़ गेंदबाज़ों के ख़ाते में कई रोचक आंकड़े आए हैं। एक नज़र उन्हीं आंकड़ों पर डालते हैं।
2002 पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की सरज़मीं पर किसी भी अंतर्राष्ट्रीय प्रारूप में पिछली सीरीज़ 2002 में जीती थी, जहां उन्होंने 2-1 से वनडे सीरीज़ जीती थी। तब से पाकिस्तान ने यहां नौ द्विपक्षीय सीरीज़ खेली हैं, जिसमें पांच टेस्ट, दो-दो वनडे और टी20 प्रारूप की थी। उन्होंने 2005 में त्रिकोणीय सीरीज़, 2015 में वनडे विश्व कप और 2022 में टी20 विश्व कप भी खेला।
2002 और 2024 सीरीज़ जीत के बीच में पाकिस्तान ने तीनों प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया में 34 मैच खेले, जहां वे 34 में से केवल दो ही मैच जीत पाए और 31 में उन्हें हार मिली।
1 यह पहला मौक़ा है जब ऑस्ट्रेलिया वनडे में लगातार दो मैच आठ या उससे अधिक विकेट से हारा है और यह पहली बार है जब वे वनडे में लगातार दो मैच 100 गेंद शेष रहते हारे हैं। वहीं पाकिस्तान के लिए भी यह पहला मौक़ा है जब उन्होंने लगातार दो वनडे 100 गेंद शेष रहते जीते।
पाकिस्तान ने एडिलेड ओवल में केवल एक विकेट खोकर 141 गेंद रहते जीत दर्ज की और पर्थ में आठ विकेट शेष रहते 141 रन के चेज़ में 139 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की।
3 शेष गेंद रहते वनडे में ऑस्ट्रेलिया टीम की इससे बड़ी तीन हार हैं। वहीं पाकिस्तान की इससे पहले शेष गेंद रहते ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ जीत 2022 लाहौर वनडे में आई थी जब उन्होंने 73 गेंद रहते, 211 रन का लक्ष्य चेज़ किया था।
140 ऑस्ट्रेलिया पर्थ में 140 रन पर ऑलआउट हुई, 2013 में ब्रिस्बेन में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 73 रनों पर ऑलआउट होने के बाद से यह उनका पुरुष वनडे में घर में सबसे कम स्कोर है। इन 11 सालों में कहीं पर भी उनका इससे न्यूनतम स्कोर इस साल इंग्लैंड के ख़िलाफ़ लॉर्ड्स में आया जब वे 126 रन पर ऑलआउट हुए।
31.5 ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में 31.5 ओवर खेले, पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑलआउट होने के मामले में यह उनका तीसरा सबसे अधिक ओवर थे। वे 2013 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 26.4 ओवर में ऑलआउट हुए तो 2022 में टाउंसविले में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ 31 ओवर में 141 रन पर ऑलआउट हुए।
3 यह तीसरा मौक़ा है जब ऑस्ट्रेलिया लगातार वनडे में 170 से कम स्कोर पर ऑलआउट हुआ, वेस्टइंडीज़ ने बेंसन एंड हेजेस विश्व सीरीज़ के दो फ़ाइनल में 1982 में उनको 130 और 107 रन पर ऑलआउट किया था।
16.88 ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान के ख़िलाफ़ इस सीरीज़ में 16.88 की औसत रही। यह वनडे सीरीज़ या टूर्नामेंट में जहां पर उन्होंने तीन या अधिक मैच खेले हैं, उनमें दूसरा न्यूनतम है। न्यूनतम 16.62 है, जो उनका 1977 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में आया था।
26 इस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ों ने 26 विकेट लिए, जो तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में तेज़ गेंदबाज़ों द्वारा टीम के लिए गए संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक विकेट हैं। वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ों ने 2007 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 27 विकेट लिए थे, पहीं ऑस्ट्रेलिया ने 2016 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ और साउथ अफ़्रीका ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 26 विकेट निकाले थे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.