ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद ग्रीन की अनुपस्थिति थोड़ी समय की
ऑलराउंडर को मामूली हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई जिसकी वजह से वह हेडिंग्ली टेस्ट नहीं खेले

ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि कैमरन ग्रीन ओल्ड ट्रेफ़र्ड में होने वाले चौथे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई थी जिसकी वजह से वह हेडिंग्ली टेस्ट में नहीं खेले थे।
मंगलवार को ग्रीन ने लंबी बल्लेबाज़ी की थी लेकिन गेंदबाज़ी नहीं की थी और बुधवार को फ़ाइनल अभ्यास सत्र में भी वह मौजूद नहीं थे।
लॉर्ड्स में उन्होंने 22 ओवर गेंदबाज़ी की थी और नेथन लायन को चोट लगने के बाद अहम रोल निभाया था। वहीं आख़िरी दिन उन्होंने बेन स्टोक्स के आउट होने से पहले उनके रन बनाने की गति पर भी विराम लगाया था।
लेकिन ग्रीन भारत के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट में और पिछले एक महीने से इंग्लैंड में बल्लेबाज़ी से कमाल नहीं दिखा सके हैं, लेकिन ऐजबेस्टन में उन्होंने 38 और 28 रन की अहम पारी खेली थीं।
ग्रीन को उनके करियर की शुरुआत में कमर में फ़्रैक्चर हुआ था और इस साल की शुरुआत में वह टूटी उंगली के कारण साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट नहीं खेल पाए थे।
इस टेस्ट और चौथे टेस्ट के बीच लंबा अंतर है जिससे ग्रीन को ठीक होने के लिए अधिक समय मिलेगा।
उनकी अनुपस्थिति का मतलब है कि मिचेल मार्श को बुलाया गया है, जिन्होंने चार साल पहले ओवल में उन्होंने अपना पिछला टेस्ट खेला था। उस मैच में उन्होंने एक पारी में पांच विकेट लिए थे।
इसके बाद वह अगली सीरीज़ की दावेदारी से बाहर हो गए, क्योंकि उनके वाका में एक घरेलू मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम की दीवार में मुक्का मारने की वजह से उनका हाथ टूट गया था। इस बीच ग्रीन उभरे और उन्होंने नंबर छह पर ऑलराउंडर के तौर पर अपनी जगह पक्की कर ली।
मार्श का इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट में अच्छा रिकॉर्ड है, जहां उनकी बल्लेबाज़ी में 45.44 की औसत है तो गेंदबाज़ी में उन्होंने 24.46 की औसत से 15 विकेट भी लिए हैं।
ऐंड्रयू मक्ग्लैशन ESPNcricinfo में डिप्टी एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.