भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में गेंदबाज़ी कर सकते हैं मिचेल मार्श
मार्श ने कहा कि कप्तान जितना चाहेंगे, वह उतनी गेंदबाज़ी करेंगे

पिछली गर्मियों के दौरान ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण में कोई बदलाव नहीं किया गया था और गेंदबाज़ी के अनुकूल पिचों पर टेस्ट मैच खेले गए थे। इसलिए मिचेल मार्श की गेंदबाज़ी की ज़रूरत ज़्यादा नहीं पड़ी थी।
हालांकि उस दौरान उन्होंने बीच-बीच में कई महत्वपूर्ण स्पैल डाले थे। नवंबर में भारत के ख़िलाफ़ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में उम्मीद की जा रही है कि वह गेंदबाज़ी कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया की जिस तरह की प्रतिस्पर्धा है, उसके कारण मार्श की गेंदबाज़ी की ज़रूरत पड़ सकती है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से एक बात साफ़ कर दिया गया है कि अब स्टीव स्मिथ चौथे नबंर पर बल्लेबाज़ी करने वाले हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को कैमरन ग्रीन का एक बेहतर रिप्लेसमेंट चाहिए, जो बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाज़ी में भी योगदान दे सकें।
मार्श के सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर टीम में शामिल किए जाने के बारे में भी बात हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज़ ग्रेग चैपल भी इस बात का समर्थन कर रहे हैं। उनके पिता जेफ़ मार्श और भाई शॉन मार्श ने भी सलामी बल्लेबाज़ के रूप में ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेला है। लेकिन मिचेल मार्श सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर खेलने के लिए उतने भी उत्साहित नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि उनका ध्यान ऑलराउंडर के रूप में योगदान देने पर है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह टेस्ट मैचों में कितने ओवर डाल सकते हैं।
उन्होंने कहा, "जब आप मैदान में होते हैं, तो कप्तान को जितने ओवरों की ज़रूरत होती है, आप उतने ओवर डालते हैं।"
मार्श आगामी शेफ़ील्ड शील्ड राउंड में गेंदबाज़ी करेंगे ताकि वह भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में ग्रीन की अनुपस्थिति को भरने के लिए तैयार हो सकें। मार्श की फ़िटनेस और उनकी गेंदबाज़ी करने की क्षमता ऑस्ट्रेलिया के लिए महत्वपूर्ण हो गई है क्योंकि यह बात सामने आई है कि ग्रीन पूरे सीज़न टीम से बाहर रहेंगे। ग्रीन बुधवार को सर्जरी के लिए न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च जा रहे हैं।
मार्श ने अपने फ़िटनेस के बारे में कहा कि वह शारीरिक रूप से "बहुत अच्छा" महसूस कर रहे हैं। वह रविवार को वाका में तस्मानिया के ख़िलाफ़ शील्ड मैच में गेंदबाज़ी की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैं WA के लिए ज़्यादा गेंदबाज़ी नहीं करूंगा, यह सब पहले टेस्ट के लिए तैयारी करने की प्रक्रिया का हिस्सा है। यह एक धीमी प्रक्रिया रही है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, रॉनी (ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रू मैकडॉनल्ड) और पैटी (पैट कमिंस) ने मेरी बहुत अच्छी देखभाल की है। मैं गेंदबाज़ी करना पसंद करता हूं। इसलिए मैं इस हफ़्ते वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाज़ी करने को उत्सुक हूं।"
आगे उन्होंने कहा, "मैं ऑलराउंडर की भूमिका को बहुत महत्वपूर्ण मानता हूं। जब हमारे गेंदबाज़ों को थोड़ा ब्रेक चाहिए होता है, तब मेरे लिए गेंदबाज़ी करना काफ़ी महत्वपूर्ण हो जाएगा। अगर आप पिछले कुछ सीज़न पर नज़र डालें, तो हमारे ऑलराउंडरों ने प्रति गेम लगभग 10 से 13 ओवर गेंदबाज़ी की है। यह पूरी तरह से तैयारियों पर निर्भर करता है। मेरे कप्तान जितना चाहेंगे, मैं उतनी गेंदबाज़ी करूंगा।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.