News

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए कमिंस ऑस्ट्रेलिया कप्तान, हेज़लवुड भी टीम में

टीम में ऑलराउंडर्स ऐरन हार्डी और मैथ्यू शॉर्ट को भी जगह मिली है

ऑस्ट्रेलिया की नज़रें चैंपियंस ट्रॉफ़ी पर होंगी  ICC/Getty Images

चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलियाई दल में पैट कमिंस और जॉश हेज़लवुड की वापसी हुई है। दोनों खिलाड़ी अलग-अलग कारणों से ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका टेस्ट दौरे पर नहीं जा रहे हैं।

Loading ...

कमिंस इस टीम की अगुवाई करेंगे, जो कि फ़िलहाल अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पैतृक अवकाश पर हैं। हालांकि इस छुट्टी के दौरान ही उनके टखने का स्कैन भी होगा। उनके टखने में कुछ दिक्कत है, लेकिन उन्होंने इस दिक्कत के साथ ही भारत के ख़िलाफ़ पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में गेंदबाज़ी की थी।

ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने बताया कि वे लोग स्कैन के परिणामों का इंतज़ार कर रहे हैं, अगर चैंपियंस ट्रॉफ़ी दल में कुछ बदलावों की ज़रूरत होगी तो वे नियमों के अनुसार अगले चार सप्ताह तक ऐसा कर सकते हैं। वहीं हेज़लवुड अभी पिंडलियों की चोट से पूरी तरह उबरे नहीं हैं, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफ़ी तक उनके फ़िट होने की पूरी संभावना है।

ऑलराउंडर्स ऐरन हार्डी और मैथ्यू शॉर्ट को भी इस 15-सदस्यीय टीम में जगह दी गई है। जॉश इंग्लस के साथ ऐलेक्स कैरी टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं। कैरी टीम में विशेषज्ञ बल्लेबाज़ के रूप में भी खेल सकते हैं।

नेथन एलिस टीम में चौथे गेंदबाज़ हैं। उन्होंने इस दौड़ में शॉन ऐबट और ज़ेवियर बार्टलेट जैसे गेंदबाज़ों को पछाड़ा। टीम में ऐडम ज़ैम्पा के साथ-साथ ग्लेन मैक्सवेल और शॉर्ट, स्पिन की बागडोर संभालेंगे।

युवा सलामी बल्लेबाज़ जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। BBL में भी उनका फ़ॉर्म ख़राब चल रहा है और आठ पारियों में उनके नाम सिर्फ़ 26 रन हैं। ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका टेस्ट सीरीज़ के बाद उनके ख़िलाफ़ एकमात्र वनडे भी खेलना है। इसके बाद टीम पाकिस्तान के लिए रवाना होगी। ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड, साउथ अफ़्रीका और अफ़ग़ानिस्तान के साथ एक ग्रुप में रखा गया है।

बेली ने कहा, "यह एक बेहद संतुलित टीम है, जिनके मुख्य खिलाड़ी पिछले वनडे विश्व कप में भी खेले थे। इसके अलावा इस टीम में कई विविधताएं और विकल्प हैं, जिनका परिस्थितियों और विपक्षी टीम के अनुसार इस्तेमाल किया जा सकता है।"

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए ऑस्ट्रेलियाई दल

पैट कमिंस (कप्तान), ऐलेक्स कैरी, नेथन एलिस, ऐरन हार्डी, जॉश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, ऐडम ज़ैम्पा

Pat CumminsJosh HazlewoodAaron HardieMatthew ShortNathan EllisIndiaAustraliaICC Champions Trophy

ऐंड्र्यू मक्ग्लैशन ESPNcricinfo में सहायक संपादक हैं