News

स्टीव स्मिथ ने लिया वनडे क्रिकेट से संन्यास

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के सेमीफ़ाइनल में स्मिथ ने 73 रनों की पारी भी खेली, वह इस टूर्नामेंट में कमिंस की जगह कप्तानी कर रहे थे

Steven Smith ने भारत के ख़िलाफ़ 73 रनों की पारी खेली  Associated Press

चैंपियंस ट्रॉफ़ी सेमीफ़ाइनल में भारत के हाथों मिली हार के बाद स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हालांकि वह टेस्ट और T20I क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Loading ...

35 वर्षीय स्मिथ ने भारत के हाथों मिली हार के तुरंत बाद ही अपनी टीम के साथियों को अपने संन्यास के बारे में सूचित कर दिया था कि उन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच खेल लिया है, जिसका मतलब है कि वह 2027 के वनडे वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। स्मिथ चैंपियंस ट्रॉफ़ी में पैट कमिंस की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान थे।

स्मिथ ने कहा, "यह एक बेहतरीन यात्रा रही है और मैंने हर एक क्षण को भरपूर जिया है। इस यात्रा की कई सुनहरी यादें हैं, जिसमें दो वर्ल्ड कप भी शामिल हैं। अब 2027 के वर्ल्ड कप की तैयारी करने का समय है तो मुझे ऐसा लगता है कि यह मेरी विदाई का भी सही समय है।"

टेस्ट क्रिकेट अभी भी मेरी प्राथमिकता है और मैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ओर देख रहा हूं। इसके बाद सर्दियों में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ और घर पर इंग्लैंड के ख़िलाफ़ भी सीरीज़ है। टेस्ट क्रिकेट में योगदान देने के लिए अभी मेरे अंदर काफ़ी खेल बाक़ी है।"

स्मिथ को T20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के दल में जगह नहीं मिली थी। वह इस समय ऑस्ट्रेलिया की T20 योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उन्होंने कहा है कि 2028 में होने वाले ओलंपिक्स में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करना चाहेंगे।

स्मिथ ने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में से एक बल्लेबाज़ के रूम में संन्यास लिया है। वह इस प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में 12वें स्थान पर हैं, हालांकि सिर्फ़ पांच बल्लेबाज़ों ने ही उनके 12 वनडे शतकों से अधिक शतक लगाए हैं। इन पांच बल्लेबाज़ों में सिर्फ़ डेविड वॉर्नर की ही औसत स्मिथ से बेहतर है।

 ESPNcricinfo Ltd

स्मिथ ने 2010 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ लेग स्पिन ऑलराउंडर के रूप में डेब्यू किया था और उन्होंने 170 वनडे में 43.28 की औसत से 5800 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने 34.67 की औसत से 28 विकेट भी हासिल किए।

स्मिथ 2015 और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के विजयी अभियान का अहम हिस्सा थे। 2015 में उन्होंने लगातार पांच बार 50 से अधिक स्कोर बनाया था, जिसमें सेमीफ़ाइनल में भारत के ख़िलाफ़ 105 रनों की पारी भी शामिल थी। फ़ाइनल में स्मिथ ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ नाबाद 56 रनों की पारी खेलते हुए विजयी शॉट भी लगाया था।

2015 में उन्हें ICC के साल के वनडे टीम में जगह मिली थी। इसके अलावा वह 2014-15 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के साल के सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी भी चुने गए थे। 2020 में उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ तीन शतक लगाए थे, जिसमें सिडनी में तीन दिनों में लगातार दो मैचों में दो शतक भी शामिल है। उन्होंने 2015 से 2025 के बीच 64 वनडे में टीम की कप्तानी की, हालांकि कभी भी वह विश्व कप में टीम के कप्तान नहीं रहे।