भारत को पछाड़ कर टेस्ट में नंबर 1 बना ऑस्ट्रेलिया
वनडे और टी20 में भारत अभी भी पहले पायदान पर है

वार्षिक अपडेट के बाद ICC की टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पछाड़ दिया है। हालांकि भारत ने वनडे और टी20 में अपना शीर्ष स्थान बरक़रार रखा है।
इस चक्र में मई 2021 के बाद खेले गए मैचों को ही रैंकिंग तय करने का आधार बनाया गया है। इसका मतलब है कि रैंकिंग को निर्धारित किए जाने के दौरान दिसंबर 2020-जनवरी 2021 के दौरान भारत की ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से सीरीज़ जीत की गिनती नहीं की गई है।
रैंकिंग में शीर्ष पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के खाते में 124 रेटिंग अंक हैं। जबकि भारत के पास 118 रेटिंग अंक हैं। वहीं रैंकिंग में तीन स्थान पर मौजूद इंग्लैंड के खाते में 105 रेटिंग अंक हैं। इसके अलावा अन्य टेस्ट टीमों के पायदान में कोई बदलाव नहीं आया है।
वनडे रैंकिंग में भारत (122) के पास ऑस्ट्रेलिया (116) की तुलना में छह रेटिंग अंक अधिक हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ़ चार रेटिंग अंक पीछे साउथ अफ़्रीका तीसरे स्थान पर है। पाकिस्तान (106) चौथे जबकि न्यूज़ीलैंड (101) पांचवें स्थान पर है।
264 अंकों के साथ भारत अभी भी टी20 में शीर्ष पर काबिज़ है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया पर उसकी बढ़त 11 से घटकर सात अंकों पर आ गई है। ताज़ा रैंकिंग में सबसे अधिक फ़ायदा साउथ अफ़्रीका को हुआ है, वह छठे स्थान से चौथे स्थान पर आ गया है। जबकि पाकिस्तान की टीम दो पायदान नीचे खिसक कर सातवें स्थान पर पहुंच गई है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.