बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी : घरेलू क्रिकेट खेलने ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे ऐश्टन एगार
वनडे सीरीज़ के लिए भारत वापस लौट सकता है यह स्पिन ऑलराउंडर

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ी ऑलराउंडर ऐश्टन एगार घरेलू क्रिकेट खेलने ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे। वह फ़िलहाल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट दल में शामिल थे लेकिन उनके ऊपर सीरीज़ के शुरुआती दो मैचों में टॉड मर्फ़ी और मैथ्यू कुनमन को तरजीह दी गई थी।
ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज़ में 2-0 से पीछे है और चोट के कारण जॉश हेज़लवुड व डेविड वॉर्नर पहले ही स्वदेश लौट चुके हैं। वहीं लेग स्पिनर मिचेल स्वेप्सन और कप्तान पैट कमिंस भी पारिवारिक कारणों से स्वदेश गए हैं। हालांकि कमिंस के तीसरे टेस्ट से पहले टीम से फिर से जुड़ने की संभावना है।
एगार अब वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए शेफ़ील्ड शील्ड (प्रथम श्रेणी) और मार्श कप (लिस्ट ए) के मैच खेलेंगे। उनके वनडे सीरीज़ में फिर से भारत लौटने की संभावना है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एगार की जगह किसी रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है, वहीं कैमरन ग्रीन फ़िट होकर तीसरे टेस्ट में खेलने के लिए तैयार हैं। इस टेस्ट में वॉर्नर की जगह ट्रैविस हेड, उस्मान ख़्वाजा के साथ ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.