आवेश : मुझे टेस्ट में मौक़ा मिलने का इंतज़ार है
आवेश ने कहा कि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में यह साबित किया है कि वह लंबे स्पेल डाल सकते हैं
Avesh Khan: I always think about being a multi-phase bowler
He opens up about red-ball ambitions as wellभारतीय तेज़ गेंदबाज़ आवेश ख़ान को उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही भारतीय टीम के लिए सफ़ेद जर्सी में खेलने का मौक़ा मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि घरेलू स्तर पर उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से साबित भी किया है कि वह लंबे प्रारूप में भी गेंदबाज़ी करने में सक्षम हैं।
आवेश ने bcci.tv से कहा, "मैं टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए काफ़ी उत्साहित हूं। क्योंकि मुझे वही एक प्रारूप लगता है, जहां मैं ख़ुद को साबित कर सकता हूं। मैंने घरेलू स्तर पर अपनी स्टेट टीम (मध्य प्रदेश), इंडिया ए के लिए, दिलीप ट्रॉफ़ी या देवधर ट्रॉफ़ी में खेलने के दौरान मैं वहां ख़ुद को साबित भी किया है।"
"मैं उसी एक मौक़े का इंतज़ार कर रहा हूं। मुझे लाल गेंद से गेंदबाज़ी करना काफ़ी पसंद है। मैं अपने स्टेट के लिए काफ़ी गेंदबाज़ी करता हूं। एक दिन में मैंने कई बार 20-20, 25-25 ओवरों की गेंदबाज़ी की है। पूरे सीज़न में मैं 300-350 ओवर डालता हूं।"
टेस्ट टीम में जगह बनाने की इच्छा के अलावा आवेश ने यह भी बताया कि वह बतौर गेंदबाज़ ख़ुद में कहां सुधार लाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह कप्तान को बतौर गेंदबाज़ एक ऐसा विकल्प देना चाहते हैं जो हर चरण में गेंदबाज़ी कर सके।
"मैं एक गेंदबाज़ के तौर हमेशा सुधार लाने की कोशिश करता हूं और कप्तान को एक फ़्री हैंड देने की कोशिश करता हूं, ताकि वह मैच के किसी भी चरण में गेंदबाज़ी करा सकें। मेरी हर चीज़ अपने पक्ष में लाने की पूरी कोशिश करता हूं। क्योंकि कप्तान को अगर एक ऐसा विकल्प मिल जाता है जो पावरप्ले, बीच के ओवरों और डेथ ओवरों में गेंदबाज़ी कर सके तब ऐसी स्थिति में उसके पास विकल्प बढ़ जाते हैं। मैंने अपनी गेंदबाज़ी में भी काफ़ी मिश्रण करने के प्रयास किए हैं, जैसे मैंने लेग कटर भी डेवलप किया है, जिसे मैं वाइड लाइन के पास डालता हूं।"
भारत इस समय ज़िम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां टीम इंडिया पांच T20 मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे है। इस दौरे के बाद भारत को 26 जुलाई से श्रीलंका में तीन T20 और तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलनी है। इस दौरे पर भारतीय टीम के नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर भी भारतीय दल के साथ मौजूद रहेंगे। ख़ुद आवेश लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए IPL खेल चुके हैं और उस दौरान गंभीर भी इस टीम के मेंटॉर थे।
आवेश ने IPL के दौरान गंभीर के साथ के अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, "मैंने उनसे यह माइंडसेट सीखा है कि हमेशा विपक्षी टीम को हराने के लिए जाना चाहिए। हमेशा अपना 100 फ़ीसदी देना चाहिए। वह हमेशा कम ही बात करते हैं। जब लखनऊ (LSG) में थे, तो थोड़ी बात ही करते थे लेकिन हमें यह बताते है कि मैदान में जाकर हमें क्या करना है। वह हर खिलाड़ी को उसका एक रोल देते थे।वह एक टीम कोच हैं और वह यह चाहते हैं कि हर व्यक्ति अपना 100 फ़ीसदी दे।"
आवेश ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में अब तक कुल आठ एकदिवसीय खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5.54 की इकॉनमी से नौ विकेट लिए हैं। T20I में उन्होंने अब तक खेले 23 मैचों में 25 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 9.06 और औसत 28.04 की रही है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.