News

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत अंडर-19 की अगुवाई करेंगे म्हात्रे

भारत दौरे पर कुल पांच मैच खेलेगा, जिसमें तीन वनडे और दो चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे

Vaibhav Suryavanshi और Ayush Mhatre पहले ही अपनी पर्याप्त पहचान बना चुके हैं  MB Media/Getty Images

मुंबई के बल्लेबाज़ आयुष म्हात्रे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत अंडर-19 दल की अगुवाई करेंगे जो कि 21 सितंबर से शुरू होगा। 17 सदस्यीय दल में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को भी जगह मिली है।

Loading ...

भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुल पांच मैच खेलेगा जिसकी शुरुआत तीन वनडे मैच से होगी। तीनों मुक़ाबले नॉर्थ्स में 21, 24 और 26 सितंबर को खेले जाएंगे। इसके बाद दो चार दिवसीय मैच 30 सितंबर और 7 अक्तूब से मकै में शुरू होंगे।

हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर गए दल में से मौल्यराजसिंह चावड़ा, युद्धजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र और मोहम्मद एनान शामिल नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयनित दल में वेदांत त्रिवेदी, खिलन पटेल, उधव मोहन और अमन चौहान को जगह दी गई है। खिलन दाएं पैर में स्ट्रेस रिएक्शन के चलते इंग्लैंड दौरे पर दल का हिस्सा नहीं बन पाए थे।

इंग्लैंड दौरे पर प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले पंजाब के शीर्ष क्रम बल्लेबाज़ विहान मल्होत्रा को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

इंग्लैंड में चार दिवसीय दोनों मैचों में म्हात्रे ने कुल चार पारियों में सर्वाधिक 340 रन बनाए थे और वनडे मुक़ाबलों में सूर्यवंशी ने पांच पारियों में सर्वाधिक 355 रन बनाए थे। दोनों चार दिवसीय मुक़ाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए थे जबकि वनडे सीरीज़ को भारत ने 3-2 से अपने नाम किया था। ऑफ़ स्पिनर कनिष्क चौहान ने वनडे सीरीज़ में भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लिए थे जबकि चार दिवसीय मुक़ाबलों में तेज़ गेंदबाज़ आर एस अंबरीश ने छह विकेट चटकाते हुए प्रभावित किया था।

पिछले साल सितंबर-अक्तूबर में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ घर पर वनडे और चार दिवसीय मुक़ाबलों की सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया था।

भारत अंडर-19 दल : आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडु (विकेट), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलन पटेल, उधव मोहन, अमन चौहान

स्टैंडबाय खिलाड़ी : युद्धजीत गुहा, लक्ष्मण, बी के किशोर, अलंकृत रपोले. अर्णव बग्गा

Ayush MhatreVaibhav SuryavanshiIndia Under-19s (Young Cricketers)