News

इंग्लैंड दौरे पर इंडिया अंडर-19 टीम के कप्तान होंगे आयुष म्हात्रे

दौरे पर वैभव सूर्यवंशी का भी चयन, अभिज्ञान कुंडू उपकप्तान

आयुष म्हात्रे मुंबई की तरफ़ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेल चुके हैं  PTI

मुंबई और चेन्नई सुपर किंग्स के 17-वर्षीय बल्लेबाज़ आयुष म्हात्रे को जून-जुलाई 2025 में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए मल्टी-फ़ॉर्मेट सीरीज़ के लिए इंडिया अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया है। बिहार और राजस्थान रॉयल्स के 14-वर्षीय सलामी बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी को भी 16 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनाया गया है।

Loading ...

इंडिया अंडर-19 टीम इस दौरे पर इंग्लैंड अंडर-19 टीम के ख़िलाफ़ एक 50-ओवर का वॉर्म-अप मैच, पांच वनडे यूथ मैच और दो बहु-दिवसीय मुक़ाबले खेलेगी। मुंबई के विकेटकीपर बल्लेबाज़अभिज्ञान कुंडू टीम के उपकप्तान होंगे।

सलामी बल्लेबाज़ पंजाब के विहान मल्होत्रा भी टीम का हिस्सा हैं, जो पहले भी सूर्यवंशी के साथ ओपनिंग कर चुके हैं।

विकेटकीपर बल्लेबाज़ हरवंश पांगलिया (सौराष्ट्र), तेज़ गेंदबाज़ युद्धजीत गुहा (बंगाल), लेग स्पिनर मोहम्मद एनान (केरल) और ऑफ़ स्पिनर अनमोलजीत सिंह (पंजाब) इससे पहले भी इंडिया अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, ये सब भी इस टीम में हैं।

एनान ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के ख़‍िलाफ़ दो यूथ टेस्ट में सबसे ज़्यादा विकेट (16) लिए थे, जबकि अनमोलजीत (9) दूसरे स्थान पर रहे थे। पांगलिया ने इस सीरीज़ में शतक (117) भी लगाया था।

गुजरात के ख़‍िलान पटेल हाल ही में समाप्त हुई कूच बेहार ट्रॉफ़ी (घरेलू अंडर-19 चार दिवसीय टूर्नामेंट) में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ रहे थे। उन्होंने अपनी बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज़ी और उपयोगी बल्लेबाज़ी के दम पर टीम में जगह बनाई है।

स्टैंडबाय खिलाड़ियों में नामन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी और विकेटकीपर अलंक्रित रपोले शामिल हैं। इस टीम का चयन जूनियर क्रिकेट समिति द्वारा किया गया, जिसकी अध्यक्षता फिलहाल तिलक नायुडू कर रहे हैं।

इंडिया अंडर-19 का वॉर्म-अप मुक़ाबला 24 जून को लॉब्रो विश्वविद्यालय में खेला जाएगा। इसके बाद पांच यूथ वनडे मुक़ाबले होव, नॉर्थैंप्टन और वर्केस्टर में 27 जून से 7 जुलाई के बीच होंगे। पहला बहु-दिवसीय मुक़ाबला 15 जुलाई से बेकनहम में और दूसरा 20 जुलाई से चेम्सफ़ोर्ड में खेला जाएगा।

उम्र के लिहाज से इस टीम के सभी खिलाड़ी 2026 अंडर-19 विश्व कप के लिए पात्र हैं, जो अगले वर्ष ज़िम्बाब्वे और नामीबिया में होगा। पिछले अंडर-19 विश्व कप के बाद यह अंडर-19 टीम की तीसरी बड़ी सीरीज़ है। इससे पहले टीम ने 2024 में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 की मेज़बानी की थी, उसके बाद U-19 एशिया कप में उपविजेता भी रही थी।

इंडिया अंडर-19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान, विकेटकीपर), हरवंश पांगलिया (विकेटकीपर), आरएस अम्बरीश, कनिष्क चौहान, ख़‍िलान पटेल, हेनिल पटेल, युद्धजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह

Ayush MhatreVaibhav SuryavanshiAbhigyan KunduVihaan MalhotraHarvansh PangaliaYudhajit GuhaMohamed EnaanAnmoljeet SinghIndiaEngland