पाकिस्तान टेस्ट टीम के प्रमुख कोच बने अज़हर महमूद
महमूद लंबे समय से टीम के सहायक कोच हैं और उन्हें कार्यवाहक के रूप में यह भूमिका मिली है

पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अजहर महमूद को पाकिस्तान पुरुष टेस्ट टीम का कार्यवाहक प्रमुख कोच नियुक्त किया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा कि अजहर इस भूमिका में अपने वर्तमान अनुबंध की समाप्ति तक काम करेंगे, जो पाकिस्तान की अगली दो घरेलू टेस्ट सीरीज़ को कवर करेगा। पाकिस्तान को अक्तूबर में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ और दिसंबर-जनवरी में श्रीलंका के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ टेस्ट खेलना है।
अजहर को अप्रैल 2024 में पाकिस्तान की सभी टीमों का सहायक कोच नियुक्त किया गया था। 50 वर्षीय पूर्व ऑलराउंडर ने 1996 से 20 वर्षों तक 143 वनडे और 21 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था और 162 अंतरराष्ट्रीय विकेटों के साथ-साथ उनके नाम तीन अंतर्राष्ट्रीय शतक भी हैं।
PCB ने अपने एक बयान में कहा, "एक अनुभवी क्रिकेटिंग सोच के साथ अजहर महमूद इस भूमिका में प्रवेश कर रहे हैं। राष्ट्रीय टीम के सहायक कोच के रूप में सेवा देने के साथ-साथ अजहर लंबे समय से टीम की रणनीतिक योजना का अहम हिस्सा रहे हैं। खेल की गहरी समझ, अंतर्राष्ट्रीय अनुभव और इंग्लिश काउंटी क्रिकेट सर्किट में सफलता के कारण वह इस भूमिका के लिए बेहद उपयुक्त हैं।"
"उन्होंने सरी के साथ दो काउंटी चैंपियनशिप ख़िताब जीता है, जो उनकी रेड-बॉल विशेषज्ञता, नेतृत्व क्षमता, रणनीतिक समझ और उत्कृष्टता को दर्शाता है। PCB को भरोसा है कि अजहर के मार्गदर्शन में टेस्ट टीम वैश्विक मंच पर निरंतर प्रगति करेगी।"
पाकिस्तान की टेस्ट टीम के पास दिसंबर 2024 में जेसन गिलेस्पी के इस्तीफ़े के बाद से कोई पूर्णकालिक प्रमुख कोच नहीं रहा है। आक़िब जावेद ने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ दो टेस्ट और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ घरेलू दो टेस्ट की सीरीज़ के लिए अंतरिम भूमिका निभाई थी, जो पिछले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र का हिस्सा था।
आक़िब ने इसके साथ ही अंतरिम आधार पर सीमित ओवर टीमों के भी प्रमुख कोच की जिम्मेदारी संभाली थी, जब गैरी कर्स्टन ने अक्तूबर 2024 में पद संभालने के छह महीने के भीतर ही इस्तीफ़ा दे दिया था। हाल ही में माइक हेसन को सीमित ओवर टीमों का प्रमुख कोच नियुक्त किया गया है।
पाकिस्तान ने पिछले WTC चक्र में अंतिम स्थान प्राप्त किया था, जहां उन्हें 14 मैचों में केवल पांच में जीत मिली थी।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.