वनडे टीम में राशिद की वापसी, नूर अहमद बाहर
इज़हार उल हक़ नवीद पहली बार चुने गए, नवीन और नईब बैकअप रिज़र्व

मीरपुर में हुए एकमात्र टेस्ट में आराम करने वाले राशिद ख़ान को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 5 जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए टीम में चुना गया है। श्रीलंका के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ का हिस्सा रहे नूर अहमद इस वनडे टीम में जगह नहीं बना पाए हैं।
पिछले बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले लेग स्पिनर इज़हार उल हक़ नवीद को पहली बार वनडे टीम में चुना गया है। शाहिदुल्लाह, ज़िया-उर-रहमान, वफ़ादार मोमांद, मोहम्मद सलीम और सैयद शिरज़ाद भी चुने गए वे खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल में श्रीलंका का दौरा किया था।
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टीम चुने जाने के अलावा अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 10 ऐसे खिलाड़ी चुने हैं, जो उनके भविष्य में होने वाले वनडे और विश्व कप में रिज़र्व होंगे। रिज़र्व खिलाड़ियों की सूची में करीम जनत, गुलबदीन नईब, नवीन उल हक़ और दारविश रसूली जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ अफ़ग़ानिस्तान की वनडे टीम : हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम ज़दरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद ख़ान, अज़मतउल्लाह ओमरज़ई, मुजीब उर रहमान, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, अब्दुल रहमान, इज़हार उल हक़ नवीद शाहिदुल्लाह, ज़िया-उर-रहमान, वफ़ादार मोमांद, मोहम्मद सलीम, सैयद शिरज़ाद
अफ़ग़ानिस्तान के बैकअप रिज़र्व : करीम जनत, ज़ुबैद अकबरी, कै़स अहमद, इसानुल्लाह जनत, गुलाबदीन नईब, शराफ़ुद्दीन अशरफ़, नवीन-उल-हक़, फ़रीद मलिक, दारविश रसूली, इशक़ रहीमी।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.