News

निगार : भारत पर जीत इतिहास का हिस्सा, हम आगे और भी इतिहास बनाना चाहते हैं

बांग्लादेश की महिला टीम ने भारत पर पहली वनडे जीत दर्ज की

निगार सुल्ताना और फ़रगना हक़ के बीच एक उपयोगी साझेदारी हुई  BCB

बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने वनडे क्रिकेट में भारत पर पहली जीत पर अपनी टीम की प्रशंसा की है। बारिश से प्रभावित पहले वनडे में बांग्लादेश ने 152 रन बनाए और फिर भारत को 113 पर ऑलआउट कर दिया। यह बांग्लादेश की पांच वनडे मैचों में भारत पर पहली जीत है। इसके अलावा यह मार्च 2022 के बाद वनडे मैचों में बांग्लादेश की पहली जीत है।

Loading ...

निगार ने कहा, "लंबे समय बाद वनडे मैच में जीत दर्ज करके हम बहुत ख़ुश हैं। यह टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यह जीत हमें भविष्य में और अच्छा खेलने के लिए प्रेरित करेगी। हमने भारत को लंबे समय बाद हराया और ऊपर से मीरपुर में। यह जीत निश्चित रूप से इतिहास का हिस्सा है। हम आगे और भी इतिहास बनाना चाहते हैं।"

निगार ने आगे कहा, "हम शुरुआती विकेट जल्दी लेना चाहते थे। वे अपनी बल्लेबाज़ी पर अधिक निर्भर हैं। कोच ने हमसे कहा था कि पावरप्ले में हमें विकेट लेने के लिए जाना चाहिए, इससे उन पर दबाव बनेगा। स्मृति (मांधना) और हरमनप्रीत (कौर) उनके प्रमुख बल्लेबाज़ हैं। अगर हम उन्हें पहले आउट कर पाते हैं तो अन्य बल्लेबाज़ों को आउट करने में अधिक समय नहीं लगेगा। हालांकि मुझे लगता है कि हम उन्हें और सस्ते में आउट कर सकते थे।"

उधर बांग्लादेश के कोच हाशन तिलकरत्ना अपने बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन से ख़ुश नहीं दिखे। उन्होंने कहा, "हम कम से कम 200 के स्कोर की तरफ़ देख रहे थे। लेकिन दुर्भाग्य से हमारी बल्लेबाज़ी उतनी अच्छी नहीं रही और हम 50-60 रन पीछे थे। अभी हमारे कुछ कमज़ोर पक्ष हैं, जिसे हमें दूसरे वनडे से पहले मज़बूत करना होगा। कल इस पर हम चर्चा करेंगे।"

वहीं कप्तान निगार ने कहा कि उनका काम अभी पूरा नहीं हुआ है और टीम की नज़रें अब सीरीज़ जीत पर हैं।

Nigar SultanaHashan TillakaratneBangladesh WomenIndia WomenBangladeshIndiaBAN Women vs IND WomenIndia Women tour of Bangladesh

मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेश संवाददाता हैं