News

श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ से बाहर हुए शोरिफ़ुल

फ़िजियो बायजेदुल इस्लाम के अनुसार शोरिफ़ुल चार से पांच सप्ताह तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे

कसुन रजिता की गेंद पर चौटिल हुए थे शोरिफुल  AFP/Getty Images

बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ शोरिफ़ुल इस्लाम को चटगांव में श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच के चौथे दिन दाहिने हाथ में चोट लगी है। इस चोट की वजह से शोरिफुल श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। एक्स-रे में फ्रैक्चर का पता चला है और अनुमान लगाया गया है कि शोरिफ़ुल चार से पांच सप्ताह के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे, जिससे उन्हें 16 जून से शुरू होने वाले पहले वेस्टइंडीज़ सीरीज़ के पहले टेस्ट से भी बाहर रहना पड़ सकता है।

Loading ...

चयनकर्ताओं ने 23 मई से ढाका में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए एक अपरिवर्तित टीम की घोषणा करते हुए शोरिफ़ुल की जगह किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया है।

बायजेदुल ने गुरुवार को बीसीबी की एक विज्ञप्ति में कहा, "बल्लेबाज़ी के दौरान शोरिफ़ुल इस्लाम के दाहिने हाथ में चोट लगी थी। चौथे दिन के खेल के बाद एक एक्स-रे किया गया, जिसमें फ्रैक्चर का पता चला है। इस तरह की चोटों को ठीक होने में लगभग तीन सप्ताह लगते हैं और इसके बाद कुछ हफ़्ते का पुनर्वासन होता है। वह चार से पांच सप्ताह तक खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।"

कसुन रजिता की एक शॉर्ट पिच गेंद को खेलते हुए शोरिफ़ुल को यह चोट लगी। इसके बाद बायजिदुल एक दो बार उनकी मदद के लिए आए मैदान पर आए लेकिन शोरिफ़ुल ने बल्लेबाज़ी जारी रखी। चार ओवर बाद वह रजिता की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए और दर्द से कराहते हुए नीचे गिर गए। अंतत: उन्हें रिटायरहर्ट होना पड़ा। बांग्लादेश की पारी यहीं पर 465 रनों के कुल योग पर ख़त्म हो गई।

बांग्लादेश पहले से ही खिलाड़ियों के चोट से जूझ रहा है। तस्कीन अहमद और मेहदी हसन मिराज़ टीम में नहीं हैं। अगले महीने बांग्लादेश के वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भी तस्कीन की भागीदारी चिंता का विषय है। इस महीने की शुरुआत में कंधे की चोट के लिए लंदन के एक विशेषज्ञ से संपर्क करने वाले तस्कीन का इस समय उपचार चल रहा है। इसलिए चयनकर्ताओं ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि उन्हें वेस्टइंडीज़ में टेस्ट के लिए विचार किया जाएगा या नहीं। बांग्लादेश की टीम जुलाई के मध्य तक दो टेस्ट, तीन टी20 और तीन वनडे खेलने के लिए 5 जून को वेस्टइंडीज़ दौरे पर जा सकती है।

Shoriful IslamBangladeshSri LankaICC World Test ChampionshipSri Lanka tour of Bangladesh

मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo बांग्लादेशी संवाददाता हैं।