News

मुशफ़िकुर की वापसी, ज़ाकिर नया चेहरा

भारत के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित

रहीम बांग्लादेश के लिए अंतिम टेस्ट सीरीज़ में नहीं खेल पाए थे  AFP via Getty Images

भारत के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेशी टीम में मुशफ़िकुर रहीम, यासिर अली और तस्कीन अहमद की वापसी हुई है, वहीं ज़ाकिर हसन को पहली बार बुलावा मिला है। हज पर जाने के कारण मुशफ़िकुर वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पिछली टेस्ट सीरीज़ नहीं खेल पाए थे, जबकि यासिर और तस्कीन तब चोटिल थे।

Loading ...

विकेटकीपर बल्लेबाज़ ज़ाकिर ने इंडिया ए के ख़िलाफ़ खेलते हुए बांग्लादेश ए के लिए पहले अनाधिकृत टेस्ट में 173 रन बनाए थे। बाएं हाथ के शीर्ष क्रम के इस बल्लेबाज़ ने 2022-23 के राष्ट्रीय क्रिकेट लीग में भी सर्वाधिक रन बनाए थे।

जांघ की चोट से जूझ रहे तमीम इक़बाल को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है, वहीं मोसद्देक हुसैन और मुस्तफ़िज़ुर रहमान भी जगह नहीं बना पाए हैं।

 ESPNcricinfo Ltd

इस टीम में पांच तेज़ गेंदबाज़ और तीन विशेषज्ञ स्पिनर हैं। मुशफ़िकुर, शाकिब और लिटन दास को देखते हुए बांग्लादेश का मध्यक्रम मज़बूत नज़र आ रहा है। हालांकि उनकी चिंता का विषय शीर्ष क्रम होगा। महमूदुल हसन और मोमिनुल हक़ ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रहे हैं, वहीं नाजमुल हुसैन शांतो ने भी इस साल सिर्फ़ एक अर्धशतक लगाया है।

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 14 दिसंबर से खेला जाएगा।

पूरी टीम: महमूदुल हसन जॉय, नाजमुल हुसैन शांतो, मोमिनुल हक़, यासिर अली, मुशफ़िकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, ख़ालिद अहमद, इबादत हुसैन, शोरिफ़ुल इस्लाम, ज़ाकिर हसन, रहमान रजा, अनामुल हक़

BangladeshIndiaIndia tour of BangladeshICC World Test Championship

मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेश संवाददाता हैं