मुशफ़िकुर ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
पहले की तरह टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे

बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुशफ़िकुर रहीम ने वनडे और टेस्ट मैचों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने ट्वीट करके यह जानकारी दी। हालांकि वह टी20 फ़्रैंचाइज़ी क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहेंगे।
मुशफ़िकुर ने हाल ही में एशिया कप में हिस्सा लिया था, जहां पर बांग्लादेशी टीम अफ़गानिस्तान और श्रीलंका से हारकर निराशाजनक तरीक़े से पहले दौर में ही बाहर हो गई। इस दौरान मुशफ़िकुर का फ़ॉर्म भी कुछ ख़ास नहीं दिखा और उन्होंने दो मैचों में सिर्फ़ पांच रन बनाने के अलावा श्रीलंका के ख़िलाफ़ 'करो या मरो' के मुक़ाबले में कुछ महत्वपूर्ण कैच भी छोड़े।
मुशफ़िकुर के नाम 102 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में छह अर्धशतकों की मदद से 1500 रन दर्ज हैं, जिसमें उनका औसत 19.48 और स्ट्राइक रेट 115.03 का रहा है। उन्होंने इस दौरान विकेट के पीछे 72 शिकार भी किए हैं, जिसमें 42 कैच और 30 स्टंपिंग शामिल है।
इससे पहले जून में बांग्लादेश के अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ तमीम इक़बाल ने भी टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था।
मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेशी संवाददाता हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.