बवूमा और रबाडा भारत के ख़िलाफ़ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के अभ्यास मैचों में नहीं होंगे शामिल
कगिसो रबाडा अभी भी एड़ी की चोट से उबर रहे हैं, वहीं बवूमा व्यक्तिगत कारणों से उपलब्ध नहीं हैं

तेम्बा बवूमा और कगिसो रबाडा को लायंस की टीम की तरफ़ से गुरुवार से शुरू हो रहे एक मैच में हिस्सा लेना था, लेकिन अब लायंस की टीम ने पुष्टि की है कि दोनों खिलाड़ी इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। लायंस के बयान में कहा गया है कि "बवूमा निजी कारणों से इस मैच में हिस्सा नहीं लेंगे और रबाडा की एड़ी में दिक्कत है।" उस बयान में यह भी कहा गया है कि लायंस के कोच इन दोनों खिलाड़ियों के अनुपलब्ध होने से नाख़ुश हैं।
अगर रबाडा पूरी तरह से चोट से नहीं उबर पाते हैं तो साउथ अफ़्रीका के लिए यह बहुत बड़ी चिंता का विषय है। उनके ज़्यादातर फ़्रंटलाइन तेज़ गेंदबाज़ टीम से बाहर हैं। अनरिख़ नॉर्ख़िए पहले से ही पीठ में लगी चोट के कारण टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो चुके हैं। वहीं लुंगी एनगिडी को भी टखने में चोट लगी है, जिसके कारण वह टी20 सीरीज़ का हिस्सा नहीं बन पाए थे। रबाडा को विश्व कप के सेमीफ़ाइनल मैच में एड़ी में चोट लगी थी, जिसके कारण वह मैच के अंतिम ओवरों में गेंदबाज़ी नहीं कर पाए थे।
दो अन्य तेज़ गेंदबाज़ जेराल्ड कोएत्ज़ी और मार्को यानसन को मौजूदा टी20 सीरीज़ के टीम से भी रिलीज़ कर दिया गया है। साथ ही वे वनडे सीरीज़ में हिस्सा नहीं लेंगे। दोनों तेज़ गेंदबाज़ प्रथम श्रेणी मैचों में हिस्सा लेंगे ताकि वह टेस्ट सीरीज़ के लिए तैयारी कर सकें।
बवूमा ने वनडे विश्व कप के सेमीफ़ाइनल के बाद कोई भी मैच नहीं खेला है। 16 नवंबर को हुए उस मैच में भी वह हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे थे। हालांकि चोट के बावजूद भी बवूमा ने उस मैच को खेला था। उन्होंने आख़िरी बार मार्च में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच खेला था। उस सीरीज़ के दौरान बवूमा ने वांडरर्स में 172 रनों की पारी खेली थी, जो सीरीज़ जीत में काफ़ी अहम साबित हुई थी। उम्मीद है कि वह भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए उपलब्ध रहेंगे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.