मैक्सवेल की चोट ने बढ़ाई मेलबर्न स्टार्स की चिंता
ऑलराउंडर बुधवार को पर्थ स्कॉर्चर्स के ख़िलाफ़ मैच से नदारद रहेंगे

मेलबर्न स्टार्स की बीबीएल में ख़राब शुरुआत रही। वे अपना पहला मैच हारे और उनके कप्तान ग्लेन मैक्सवेल चोटिल होने के कारण पर्थ स्कॉर्चर्स के ख़िलाफ़ होने वाले मैच से बाहर हो गए हैं।
मैक्सवेल को यह चोट ब्रिसबेन हीट के ख़िलाफ़ पहले मैच में बांह पर लगी, जहां उन्होंने 14 गेंद में 23 रन बनाए थे।
दो बार मैच के बीच में उन्हें चिकित्सा दी गई और उनकी बांह पर टेप लगाई गई। इसके बाद जब वह पवेलियन जा रहे थे तो उन्हें कराहते हुए देखा गया। उनकी अनुपस्थिति में मार्कस स्टॉयनिस पर बल्लेबाज़ी नेतृत्व की ज़िम्मेदारी होगी, जबकि स्पिन गेंदबाज़ी विकल्प में भी मैक्सवेल की कमी महसूस होगी।
स्टार्स का सामना बुधवार को एमसीजी में स्कॉर्चर्स से होगा। फिर उनके अगले मैच तक 10 दिन का अंतराल होगा। 23 दिसंबर को एल्बरी में सिडनी थंडर के ख़िलाफ़ उनका अगला मैच होगा, जिससे क्लब को उम्मीद होगी कि मैक्सवेल को ठीक होने का समय मिलेगा।
उनके साथी हिल्टन कार्टराइट ने उनके बाहर होने की ख़बर से पहले हंसते हुए कहा, "विश्व में सबसे बड़ी बांह और वह चोटिल हो गए। उनके पास आराम का समय है और वह सही होकर वापसी करेंगे। हार के बाद भी वह काफ़ी पॉज़िटिव है। आज की रात में आपको यह खु़द को लगातार बताना होगा कि आप एक ख़राब टीम नहीं हैं।"
स्टार्स के नेथन कुल्टर नाइल के भी अगले मैच में खेलने की संभावना कम है क्योंकि उनको पिंडली में खिंचाव हुआ था। वह 11वें नंबर पर रनर लेकर बल्लेबाज़ी करने आए थे।
क्लब ने एक बयान में कहा, "नेथन कुल्टर नाइल का इस सप्ताह के अंत में स्कैन होगा, वह ब्रिसबेन हीट के ख़िलाफ़ मैच में चोटिल हो गए थे।"
स्टार्स को उम्मीद है कि पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रउफ़ मैच खेलने को तैयार होंगे। वह पिछला मैच इसलिए नहीं खेले थे क्योंकि वह उसी दिन पहुंचे थे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.