चैंपियंस ट्रॉफ़ी जीत के बाद BCCI ने भारतीय टीम को दिया 58 करोड़ रुपये का इनाम
ICC पहले ही इस चैंपियंस ट्रॉफ़ी के विजेताओं के लिएलगभग 19.34 करोड़ रुपए की नकद राशि की घोषणा कर चुका था

BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी जीतने वाली भारतीय टीम के लिए 58 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है। भारत ने नौ मार्च को दुबई में खेले गए फ़ाइनल मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड को चार विकेट से हराया था।
BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, "लगातार दूसरी बार ICC ख़िताब जीतना बेहद ख़ास है और यह इनाम वैश्विक मंच पर टीम इंडिया की समर्पण और उत्कृष्टता को मान्यता देता है। यह नकद पुरस्कार उन सभी की कड़ी मेहनत को भी पहचानता है जो पर्दे के पीछे से भी अपना योगदान देते हैं। यह साल 2025 में हमारी दूसरी ICC ट्रॉफ़ी भी है, इससे पहले हमने ICC अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप जीता था, जो हमारे देश में मज़बूत क्रिकेट व्यवस्था को दर्शाता है।"
ICC पहले ही इस चैंपियंस ट्रॉफ़ी के विजेताओं के लिए लगभग 19.34 करोड़ रूपए और प्रत्येक लीग मुक़ाबले (सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल को छोड़कर) में जीत के लिए अतिरिक्त लगभग 29.35 लाख रुपए की घोषणा कर चुका था। कुल पुरस्कार राशि लगभग 5.96 करोड़ रुपए थी, जो 2017 संस्करण की तुलना में 53% अधिक थी।
उपविजेता न्यूज़ीलैंड को लगभग नौ करोड़ 66 लाख रूपए मिले, जबकि सेमीफ़ाइनल में हारने वाली साउथ अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमों को लगभग 4.83 करोड़ रूपए रूपए मिले। इसके अलावा इस चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भाग लेने वाली सभी आठ टीमों को एक करोड़ रूपए दी गई थी।
भारत के लिए यह ICC टूर्नामेंटों में अब तक की सबसे प्रभावशाली दौर में से एक है। उन्होंने पिछले तीन ICC पुरुषों के सीमित ओवरों के टूर्नामेंटों में 24 मुक़ाबलों में से 23 में जीत दर्ज की है। उनकी एकमात्र हार 2023 वनडे वर्ल्ड कप फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ थी, जिससे उस टूर्नामेंट में उनकी दस मैचों की जीत की लय टूट गई थी। इसके बाद भारत ने 2024 T20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफ़ी में अजेय अभियान पूरा किया।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.