सचिन तेंदुलकर को मिलेगा BCCI का लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले आर अश्विन को भी एक ख़ास अवॉर्ड मिलने वाला है

1 फ़रवरी को आयोजित होने वाले BCCI के वार्षिक पुरस्कार समारोह में सचिन तेंदुलकर को कर्नल सीके नायडू लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जाएगा। जसप्रीत बुमराह का चयन 2023-24 के लिए पॉली उमरीगर बेस्ट मेन्स क्रिकेट ऑफ़ द ईयर जबकि स्मृति मांधना का बेस्ट विमेंस क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के लिए हुआ है।
भारत के पहले कप्तान सीके नायडू के नाम पर इस पुरस्कार की शुरुआत 1994 में हुई थी और तेंदुलकर इसे प्राप्त करने वाले 31वें खिलाड़ी होंगे।
अश्विन को मिलेगा ख़ास अवॉर्ड
पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले आर अश्विन को ख़ास अवॉर्ड दिया जाएगा।
जबकि सरफ़राज़ ख़ान को पुरुष क्रिकेटर में बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू का अवॉर्ड दिया जाएगा। जबकि महिलाओं में यह अवॉर्ड आशा शोभना को दिया जाएगा। जबकि दीप्ति शर्मा को इस अवधि में वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वालीं गेंदबाज़ का अवॉर्ड दिया जाएगा।
वहीं तनुष कोटियान को BCCI डॉमेस्टिक ट्रॉफ़ी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का अवॉर्ड दिया जाएगा।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.