News

भारतीय घरेलू क्रिकेट: जूनियर और महिला क्रिकेट में भी अब दी जाएगी पुरस्कार राशि

VHT और SMAT में भी अब प्लेयर ऑफ़ द मैच बने खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि

विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के साथ हरियाणा के खिलाड़ी  Kamal Sharma (Haryana Cricket Association)

BCCI ने महिला और जूनियर क्रिकेट में प्लेयर ऑफ़ द मैच और प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बने खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है। इसके अलावा विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी और सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में भी अब प्लेयर ऑफ़ द मैच बने खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि दी जाएगी। इससे पहले ऐसा सिर्फ़ लाल गेंद के मैचों में ही होता था।

Loading ...

BCCI के सचिव जय शाह ने यह घोषणा करते हुए ट्वीट किया, "हम घरेलू क्रिकेट कार्यक्रम के ज़रिए महिला और जूनियर क्रिकेट में भी पुरस्कार राशि ला रहे हैं। इसके अलावा विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी और सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में भी अब प्लेयर ऑफ़ द मैच बने खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि दी जाएगी। हम चाह रहे हैं कि घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पहचान मिले।"

इससे पहले पिछले साल BCCI ने सभी घरेलू टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि भी बढ़ाने की घोषणा की थी। रणजी ट्रॉफ़ी विजेता को 5 करोड़, दलीप ट्रॉफ़ी विजेता को 1 करोड़, ईरानी कप विजेता को 50 लाख, सीनियर महिला वनडे कप विजेता टीम को 50 लाख रुपये दिए गए थे। वहीं उपविजेता और सेमिफ़ाइनल में पहुंची टीमों को भी पुरस्कार राशि दिए गए थे।

India