BCCI ने एक चयनकर्ता पद के लिए मांगे आवेदन
वर्तमान चयन समिति में वेस्ट ज़ोन से दो और नॉर्थ ज़ोन से एक भी चयनकर्ता नहीं हैं

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सीनियर पुरूष टीम की चयन समिति में शामिल होने के लिए एक चयनकर्ता पद की वैकेंसी निकाली है और आवेदन मांगे हैं। हालांकि BCCI की वेबसाइट पर जारी इस विज्ञप्ति से यह साफ़ नहीं हो सका है कि वर्तमान पांच सदस्यीय चयन समिति से कौन चयनकर्ता बाहर जाएगा। फ़िलहाल अजीत आगरकर चयन समिति के प्रमुख हैं।
BCCI के संविधान के अनुसार प्रत्येक ज़ोन (नॉर्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट और सेंट्रल) से एक-एक चयनकर्ता चयन समिति में होने चाहिए, जिसमें से टेस्ट मैचों की संख्या के आधार पर सबसे अनुभवी चयनकर्ता को चयन समिति का अध्यक्ष बनाया जाता है। किसी भी चयनकर्ता का कार्यकाल पांच साल से अधिक नहीं हो सकता। इन पांच सालों की गणना जूनियर और सीनियर सभी चयन समितियों के कार्यकाल को मिलाकर होता है।
वर्तमान चयन समिति में आगरकर के साथ सलिल अंकोला भी वेस्ट ज़ोन से ही आते हैं। इसके अलावा इस समिति में शिवसुंदर दास (ईस्ट ज़ोन), एस शरत (साउथ ज़ोन) और सुब्रतो बनर्जी (सेंट्रल ज़ोन) से शामिल हैं।
यह संभव है कि BCCI चाहता हो कि नॉर्थ ज़ोन से भी एक सदस्य चयन समिति में शामिल हो। इसके लिए वेस्ट ज़ोन के एक सदस्य को चयन समिति से निकलना होगा। चूंकि आगरकर इस चयन समिति के अध्यक्ष हैं, इसलिए यह संभव है कि अंकोला को नए सदस्य के लिए जगह बनानी होगी। आगरकर, अशोक मल्होत्रा, सुलक्षणा नायक और जतिन परांजपे की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति द्वारा सर्वसम्मति से चुने गए उम्मीदवार थे, जिन्होंने जुलाई 2023 से अपना पद-भार संभाला था।
इस पद के लिए आवेदन भरने की अंतिम तारीख़ 25 जनवरी, शाम 6 बजे है। इसके बाद BCCI आवेदनों की स्क्रीनिंग करके शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों का साक्षात्कार करेगी। आवेदक को कम से कम (a) सात टेस्ट या (b) 30 प्रथम श्रेणी मैच या (c) 10 वनडे और 20 प्रथम श्रेणी मैच का अनुभव होना चाहिए। साक्षात्कार के लिए अभी कोई तारीख़ नहीं तय की गई है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.