News

रणजी ट्रॉफ़ी को दो चरणों में आयोजित कर मौसम के प्रभाव को कम करना चाहती है BCCI

फर्स्ट-क्लास मैचों के बीच में तीन से चार दिन का अंतर देने पर भी विचार कर रहा है बोर्ड

मुंबई ने इसी साल जीता था 42वीं बार रणजी ट्रॉफ़ी खिताब  PTI

2024-25 का घरेलू सीज़न बदला हुआ दिख सकता है क्योंकि BCCI रणजी ट्रॉफ़ी को दो चरण में आयोजित कराने पर विचार कर रही है। बोर्ड ऐसा इसलिए करना चाहती है ताकि इस टूर्नामेंट पर पड़ने वाले मौसम के असर को कम किया जा सके, जो ख़ास तौर से उत्तर भारत में अधिक देखने को मिलता है। रणजी सीज़न सितंबर के अंत या अक्तूबर के शुरुआत में शुरू हो सकता है।

Loading ...

पहले पांच मैचों के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी (टी20) और विजय हजारे ट्रॉफ़ी (50-ओवर) खेली जाएगी। रणजी के बचे हुए तीन ग्रुप मैच और नॉकआउट इसके तुरंत बाद खेले जा सकते हैं।

2023-24 रणजी ट्रॉफ़ी की शुरुआत जनवरी के शुरू में हुई थी जिसमें पहले चरण में अधिकतर मैचों पर मौसम का प्रभाव देखने को मिला था। धुंध के चलते होने वाली दिक्कतों ने कई टीमों के यात्रा संबंधी चीज़ों पर भी प्रभाव डाला था। इसके बाद कई कप्तानों और कोचों ने सार्वजनिक तौर पर इसके ख़िलाफ़ अपनी आवाज उठाई थी।

बोर्ड ने दो मैचों के बीच के अंतर को भी बढ़ाकर तीन-चार दिन का करने का सुझाव दिया है और ख़ास तौर से यह फर्स्ट-क्लास के लिए किया जाएगा। कई खिलाड़ियों ने इसको लेकर आवाज उठाई थी जिसमें शार्दुल ठाकुर भी शामिल थे। उनका मानना था कि खिलाड़ियों को रिकवरी के लिए अच्छा मौक़ा मिलना चाहिए।

2023-24 रणजी चैंपियन बनने के लिए मुंबई ने 10 सप्ताह के भीतर ही 10 फर्स्ट-क्लास मैच खेले थे। शार्दुल ने कहा था, "अगर लड़के इसी तरह के दो और सीज़न खेलेंगे तो पूरे देश में काफ़ी सारे चोटिल खिलाड़ी देखने को मिलेंगे।"

"अगले साल उन्हें [BCCI] इस पर विचार करना होगा और अधिक ब्रेक देने होंगे। सात या आठ साल पहले शुरुआत के तीन मैचों में तीन दिन का ब्रेक होता था। इसके बाद ब्रेक चार दिन के होते थे और नॉकआउट में तो पांच दिनों का ब्रेक मिलता था।"

BCCI द्वारा खिलाड़ियों की मैच फ़ीस बढ़ाने को लेकर भी काफ़ी चर्चा हो रही है। यह फैसला इसलिए भी अहम है क्योंकि टेस्ट क्रिकेटर्स के कॉन्ट्रैक्ट में उनकी फीस को बढ़ाया जा चुका है। हालांकि, ESPNcricinfo समझता है कि तत्काल भविष्य के लिए ऐसी कोई योजना नहीं बनाई गई है। भले ही राज्यों में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की संभावना पर बात हो रही है। मार्च में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी सीनियर पुरुष टीम को 2024-25 सीज़न से 100 प्रतिशत की पेमेंट बढ़ोत्तरी देने का ऐलान किया था।

India

शशांक किशोर ESPNcricinfo में सब-एडिटर हैं