News

कोरोना के कारण कूच बिहार ट्रॉफ़ी स्थगित

हालात सुधरने पर बोर्ड करेगा नई तारीख़ों की घोषणा

यह लगातार तीसरा साल है जब घरेलू क्रिकेट पर कोरोना का प्रभाव पड़ रहा है  kkr.in

कुछ टीमों के बायो-बबल में कोरोना के प्रवेश के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अंडर 19 राष्ट्रीय चैंपियनशिप कूच बिहार ट्रॉफ़ी के नॉकआउट राउंड को स्थगित कर दिया है।

Loading ...

इससे पहले सोमवार तक बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के 93 लीग मैच करवा लिए थे। ये मैच देश भर के 20 अलग-अलग जगहों पर हुए थे, जबकि नॉकआउट मैच मंगलवार से पुणे के अलग-अलग स्टेडियम में होने थे। बोर्ड ने मीडिया से कहा है कि वे स्थिति पर नज़र बनाए रखे हुए हैं और हालात सुधरने पर वे इस टूर्नामेंट के लिए नई तारीख़ों की घोषणा करेंगे।

इस टूर्नामेंट के नॉकआउट राउंड में मेज़बान महाराष्ट्र सहित मुंबई, छत्तीसगढ़, झारखंड, राजस्थान, विदर्भ, बंगाल और हरियाणा ने प्रवेश किया था।

इससे पहले देश भर में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफ़ी और महिलाओं की सीनियर वनडे टूर्नामेंट को भी स्थगित कर दिया था। अब यह जानकारी नहीं है कि बीसीसीआई इन टूर्नामेंट को कब कराएगा?

ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो समझता है कि आईपीएल से पहले बीसीसीआई रणजी ट्रॉफ़ी के लीग चरण का आयोजन करा सकता है।

India