News

धर्मशाला के बजाय अब ग्वालियर में खेला जाएगा भारत बांग्लादेश का पहला T20I

इसके अलावा भारत और इंग्लैंड के बीच दो T20I मैचों के स्‍थानों में भी फेरबदल किया गया है

भारत-इंग्लैंड की टी20 श्रृंखला के भी दो मैचों के स्‍थानों में फेरबदल किया गया है  Walton

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अंतर्राष्ट्रीय घरेलू सीज़न के लिए नया कार्यक्रम जारी किया है। भारत बनाम बांग्लादेश की आगामी श्रृंखला के अलावा भारत बनाम इंग्लैंड T20 श्रृंखला के दो स्‍थानों में फेरबदल किया गया है।

Loading ...

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जानी वाली T20 श्रृंखला का पहला मैच अब धर्मशाला के बजाय ग्वालियर में खेला जाएगा। यह मैच 6 अक्तूबर 2024 को खेला जाना है। धर्मशाला के स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में जारी नवीनीकरण कार्य के चलते स्‍थान में बदलाव का फ़ैसला लिया गया है। पिछले दो वर्षों में यह दूसरा मौक़ा है जब धर्मशाला के बजाय किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच को अन्य स्‍थान पर शिफ़्ट किया गया है। इससे पहले फ़रवरी 2023 में खेल के लिए आउटफ़ील्ड तैयार ना होने के कारण भारत-ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच धर्मशाला से इंदौर शिफ़्ट किया गया था।

ग्वालियर के नए स्टेडियम श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में यह पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा। 2010 में सचिन तेंदुलकर ग्वालियर में ही साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वनडे अंतर्राष्ट्रीय में दोहरा शतक लगाने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बने थे। इसके बाद ग्वालियर ने किसी भी अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेज़बानी नहीं की थी।

इसके साथ ही अगले साल जनवरी में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाली T20 श्रृंखला के पहले दो मैच के थानों में फेरबदल किया गया है। हालांकि इन दोनों ही मैचों की तारीख़ में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहला मैच चेन्नई में खेला जाना था जबकि दूसरे मैच की मेज़बानी कोलकाता को करनी थी। लेकिन अब 22 जनवरी 2025 को खेला जाने वाला पहला मैच कोलकाता जबकि 25 जनवरी 2025 को दूसरा मैच चेन्नई में खेला जाएगा।

भारत का अंतर्राष्ट्रीय घरेलू सीज़न 19 सितंबर से शुरु होगा। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ भारत दो टेस्ट और तीन T20I की श्रृंखला खेलने के बाद न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 16 अक्तूबर से 5 नवंबर के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगा। इसके बाद भारत 22 नवंबर से 7 जनवरी के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने ऑस्ट्रेलिया जाएगा। इसके बाद भारत घर पर इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 22 जनवरी से 12 फ़रवरी के बीच पांच T20I और तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेलेगा। वनडे श्रृंखला के ठीक बाद चैंपियंस ट्रॉफ़ी भी खेली जानी है।

नया कार्यक्रम

भारत-बांग्लादेश

  • पहला टेस्ट - 19 सितंबर से 23 सितंबर 2024, चेन्नई
  • दूसरा टेस्ट - 27 सितंबर से 1 अक्तूबर 2024, कानपुर
  • पहला T20I - 6 अक्तूबर 2024, ग्वालियर
  • दूसरा T20I - 9 अक्तूबर 2024, दिल्ली
  • तीसरा T20I- 12 अक्तूबर 2024, हैदराबाद

भारत-इंग्लैंड

  • पहला T20I - 22 जनवरी 2025, कोलकाता
  • दूसरा T20I - 25 जनवरी 2025, चेन्नई
  • तीसरा T20I - 28 जनवरी 2025, राजकोट
  • चौथा T20I - 31 जनवरी 2025, पुणे
  • पांचवां T20I - 2 फ़रवरी 2025, मुंबई
  • पहला वनडे - 6 फ़रवरी 2025, नागपुर
  • दूसरा वनडे - 9 फ़रवरी 2025, कटक
  • तीसरा वनडे - 12 फ़रवरी 2025, अहमदाबाद

BangladeshIndiaEnglandEngland tour of IndiaBangladesh tour of India