BCCI और SLC का ढाका में आयोजित ACC की वार्षिक बैठक से किनारा
UAE में होने वाले एशिया कप के ऊपर संकट के बादल गहराए

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की सालाना जेनरल बैठक इस बार ढाका में ही होगी लेकिन समस्या यहीं ख़त्म नहीं होती। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) के पहले ही इस बैठक को बहिष्कार करने की अफ़वाह आ चुकी है, ये बैठक 23 और 24 जुलाई को प्रस्तावित है। अब तक ये भी साफ़ नहीं है कि क्या दोनों ही बोर्ड ऑनलाइन भी शामिल होंगे या नहीं।
ACC ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि इस रीजन के पांच पूर्ण सदस्य में से ये दोनों शामिल हो रहे हैं या नहीं। ख़बर तो ये भी आ रही है थी कि अफ़ग़ानिस्तान और ओमान भी इस बैठक में शिरकत नहीं करेंगे लेकिन इन दोनों देशों ने बैठक में अपनी उपस्तिथि दर्ज करा दी है।
इस बैठक में चर्चा का सबसे बड़ा केंद्र एशिया कप होने वाला है। आठ देशों वाला ये टूर्नामेंट इसी साल सितंबर में UAE में प्रस्तावित है, जबकि मेज़बानी का अधिकार भारत के पास है। लिहाज़ा भारत का इस बैठक में शामिल होने से इंकार करना एशिया कप के होने पर संशय बढ़ा रहा है।
बांग्लादेश पहली बार ACC की कोई बड़ी बैठक की मेज़बानी कर रहा है। BCB के प्रेसिडेंट अमिनुल इसलाम ने कहा कि बोर्ड सिर्फ़ ACC को लॉजिस्टिकल सपोर्ट कर रहा है। उन्होंने BCCI और SLC के बहिष्कार पर भी कुछ बोलने से इंकार किया।
इसलाम ने कहा, "ACC की सालाना बैठक की मेज़बानी के लिए हम लोग तैयार थे। ये ACC का कार्यक्रम था और हम उन्हें लॉजिस्टिकल सपोर्ट कर रहे हैं। हम लगातार ACC के साथ संपर्क में हैं और जानकारी ले रहे हैं कि कौन आ रहा है और कौन नहीं। हमारा काम सिर्फ़ आने वालों के लिए एयरपोर्ट से उन्हें पिक करना, उनके लिए होटल बुक करना और इस तरह के ही इंतज़ाम को देखना है। इसके अलावा हमारा कोई लेना-देना नहीं है , ये पहली बार है जब हमें ACC की सालाना बैठक की मेज़बानी मिली है। हमें आशा है कि इसमें किसी तरह की कोई समस्या नहीं आएगी।"
बुधवार को ही BCB चीफ़ इसलाम और चीफ़ एग्ज़ेक्यूटिव निज़ामउद्दीन चौधरी ने PCB और ACC के प्रेसिडेंट मोहसिन नक़वी का हज़रत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से स्वागत किया था। इसी शाम को एक भव्य डिनर समारोज का आयोजन किया गया है और फिर मीटिंग प्रस्तावित है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.