News

श्रीधरण शरथ होंगे भारतीय जूनियर चयन समिति के नए चेयरमैन

चयन समिति में पथिक पटेल, रानादेब बोस, किशन मोहन और हरविंदर सोढ़ी शामिल हैं

अगला अंडर-19 विश्वकप 2022 में वेस्टइंडीज़ में आयोजित होगा  Cricket Australia

तमिलनाडु के पूर्व कप्तान श्रीधरण शरथ अब भारतीय जूनियर चयन समिति के नए चेयरमैन होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शरथ के अलावा इस समिति में पथिक पटेल (वेस्ट ज़ोन), रानादेब बोस (ईस्ट ज़ोन), किशन मोहन (नॉर्थ ज़ोन) और हरविंदर सोढ़ी (सेंट्रल ज़ोन) शामिल हैं।

Loading ...

इससे पहले भारतीय जूनियर चयन समिति में आशीष कपूर (साउथ ज़ोन और चेयरमैन), देबाशीष मोहंती (ईस्ट ज़ोन, अब सीनियर सेलेक्टर), ज्ञानेंद्र पांडे (सेंट्र्ल ज़ोन), राकेश पारिख (वेस्ट ज़ोन) और अमित शर्मा (नॉर्थ ज़ोन) शामिल थे।

तमिलनाडु की ओर से 100 रणजी ट्रॉफ़ी मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी शरथ ने 139 प्रथम श्रेणी मैचों में 8700 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 42 अर्धशतक भी जड़े थे। 15 साल के करियर में शरथ के नाम 116 लिस्ट ए मैच भी हैं जिसमें उन्होंने 44.28 की औसत से चार शतक और 20 अर्धशतकों के साथ 3366 रन बनाए हैं। अपने करियर के अंत में उन्होंने असम के लिए भी खेला था, और फिर 2007-08 में उन्होंने संन्यास ले लिया। शरथ बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त मैच रेफ़री भी हैं, हाल ही में वह तमिलनाडु प्रीमियर लीग में रेफ़री की भूमिका में नज़र आए थे।

बोस, बंगाल के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ हैं, जिन्होंने 91 प्रथम श्रेणी मैच और 82 लिस्ट ए मैच में बंगाल का प्रतिनिधित्व किया था। साथ ही उन्होंने 11 टी20 मैच भी खेले हैं जिसमें एक आईपीएल का मैच भी शामिल है।

सोढ़ी भी मध्यप्रदेश की ओर से 1990-2004 तक बतौर तेज़ गेंदबाज़ खेल चुके हैं, उनके नाम 76 प्रथम श्रेणी और 55 लिस्ट ए मैच है। संन्यास के बाद सोढ़ी मध्यप्रदेश के गेंदबाज़ी कोच और मैनेजर भी रह चुके हैं, और वह मैच रेफ़री भी हैं।

पथिक पटेल गुजरात के पूर्व विकेटकीपर हैं, उन्होंने 32 प्रथम श्रेणी और 28 लिस्ट ए मैचों में 1992-93 से 2000-01 के बीच अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया था। भारत में अंडर-19 घरेलू मैचों की शुरुआत वीणू मांकड़ ट्रॉफ़ी (लिस्ट-ए) के साथ 28 सितंबर से होगी जो 18 अक्तूबर तक चलेगा। इसके बाद नवंबर की शुरुआत में अंडर-19 वनडे चैलेंजर भी खेला जाएगा।

जबकि अगला अडंर-19 विश्वकप वेस्टइंडीज़ में 2022 में आयोजित होगा।

Sridharan SharathPathik PatelRanadeb BoseHarvinder SodhiIndia

अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट सैयद हुसैन ने किया है।