भारतीय टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर का करार समाप्त किया गया
नायर को सहायक कोच बने एक साल भी नहीं हुए थे

भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर के करार को BCCI समाप्त कर दिया है। उनकी नियुक्ति में अभी एक साल भी नहीं हुए हैं।
नायर को पिछले साल जुलाई में गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाफ़ में शामिल किया गया था। टेस्ट क्रिकेट में घर पर न्यूज़ीलैंड से 3-0 और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में 3-1 की हार के बाद BCCI ने रिव्यू मीटिंग की थी, उसके बाद नायर की विदाई हुई है।
इस मीटिंग में BCCI के सचिव देवजीत सैकिया के अलावा मुख्य कोच गौतम गंभीर, टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर शामिल थे।
मुंबई के ऑलराउंडर नायर ने भारत के लिए तीन वनडे मैच खेला है। वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में भी गंभीर के सहायक कोच रह चुके हैं, जहां 2024 में टीम ने ख़िताब जीता था। नायर ने कभी घरेलू क्रिकेट में कोचिंग नहीं की है, लेकिन वह कई अंतराष्ट्रीय और युवा खिलाड़ियों, जैसे- रोहित, दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर और अंगकृष रघुवंशी के साथ काम कर चुके हैं।
हाल ही में केएल राहुल ने अपनी सफ़ेद गेंद की सफलता का श्रेय नायर को दिया था और कहा था कि भारतीय टीम में आने के बाद उन्होंने नायर के साथ अपनी बल्लेबाज़ी पर बहुत काम किया है।
जनवरी में ही जब BCCI ने सौराष्ट्र के पूर्व बल्लेबाज़ सितांशु कोटक को टीम का बल्लेबाज़ी कोच नियुक्त किया था, तब ही नायर के भविष्य पर सवाल उठने लगे थे।
ESPNcricinfo ने नायर और सैकिया से इस संबंध में उनकी प्रतिक्रिया मांगी है।
नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.