BCCI की नई कॉन्ट्रैक्ट सूची में शेफ़ाली को जगह, पाटिल और रेड्डी नए नाम
हरमनप्रीत, मांधना और दीप्ति फिर से ग्रेड ए में, कुल 16 खिलाड़ियों को मिला कॉन्ट्रैक्ट

पिछले साल अक्तूबर से ही भारतीय टीम से बाहर होने के बावजूद शेफ़ाली वर्मा को BCCI के नए सालाना कॉन्ट्रैक्ट सूची में जगह मिली है। शेफ़ाली को ग्रेड बी में जगह मिली है, जहां उनको 30 लाख रूपये रिटेनरशिप के मिलेंगे।
BCCI ने महिला क्रिकेट के नया सलाना कॉन्ट्रैक्ट सूची की घोषणा करते हुए कुल 16 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया है। पिछले साल यह आंकड़ा 17 का था, जिसमें से राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, मेघना सिंह, देविका वैद्या, एस मेघना और अंजलि सरवनी जैसे नाम अब नई सूची से ग़ायब हैं, वहीं सूची में श्रेयंका पाटिल, तितास साधु, अरूंधति रेड्डी, उमा छेत्री और अमनजोत कौर जैसे नाम जुड़े हैं।
हरमनप्रीत कौर, स्मृति मांधना और दीप्ति शर्मा को ग्रेड ए (50 लाख) का कॉन्ट्रैक्ट मिला है, वहीं चार खिलाड़ी ग्रेड बी में हैं।
ग्रेड सी (10 लाख) में श्रेयंका पाटिल, अरूंधति रेड्डी, तितास साधु, अमनजोत कौर और विकेटकीपर उमा छेत्री जैसे युवा नाम शामिल हैं।
इसके अलावा ऑलराउंडर्स स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकर को भी ग्रेड सी का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। जहां वस्त्रकर पीठ की चोट से उबर रही हैं और पिछले साल अक्तूबर से ही टीम से बाहर हैं, वहीं राणा ने पिछला अंतर्राष्ट्रीय मैच 2023 में खेला था। यास्तिका भाटिया भी अपना कॉन्ट्रैक्ट बचाने में क़ामयाब रही हैं।
हाल ही में अपना अंतर्राष्ट्रीय करियर बेहतरीन ढंग से शुरू करने वाली प्रतिका रावल और प्रिया मिश्रा को कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिली है।
भारत को अप्रैल के अंत में श्रीलंका और साउथ अफ़्रीका के साथ त्रिकोणीय वनडे सीरीज़ खेलने श्रीलंका जाना है। ग़ौरतलब है कि इसी साल सितंबर में भारत में ही वनडे विश्व कप भी होना है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.