भारत की एशिया कप में भागीदारी पर अब तक कोई चर्चा नहीं हुई: BCCI
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा है कि एशिया कप या अन्य ACC टूर्नामेंट को लेकर बोर्ड ने अब तक कोई चर्चा नहीं की है और ACC को कोई औपचारिक जानकारी नहीं भेजी गई है

पाकिस्तान के साथ हालिया तनाव के चलते इस साल के एशिया कप में भारत की भागीदारी को लेकर अटकलें तेज़ हो गई हैं। लेकिन देवजीत सैकिया ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि यह विषय अब तक BCCI में "चर्चा में आया ही नहीं है"।
सैकिया ने सोमवार को कहा, "एशिया कप या किसी भी ACC इवेंट पर किसी भी स्तर पर कोई चर्चा नहीं हुई है। अब तक BCCI ने ACC से संबंधित किसी इवेंट को लेकर न तो कोई विचार किया है, न कोई क़दम उठाया है। इस समय हमारा पूरा ध्यान IPL और इसके बाद की इंग्लैंड सीरीज़ (पुरुष और महिला दोनों) पर है।"
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि न ही भारत की पुरुष टीम और न ही जून में श्रीलंका में प्रस्तावित महिला इमर्जिंग एशिया कप को लेकर ACC से कोई औपचारिक बातचीत हुई है।
हालांकि ESPNcricinfo को जानकारी मिली है कि महिला इमर्जिंग एशिया कप स्थगित कर दिया गया है, लेकिन इसकी वजह की पुष्टि नहीं हो सकी है। ACC ने अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया था, जिससे दोनों देशों की सैन्य झड़पें भी हुईं और IPL तथा PSL को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा। बाद में 10 मई को युद्धविराम के बाद दोनों लीग 17 मई को फिर से शुरू हुईं।
गौतम गंभीर ने हाल ही में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच "बिल्कुल भी" क्रिकेट संबंध नहीं होने चाहिए। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से कहा, "जब तक आतंकवाद ख़त्म नहीं होता, तब तक भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ भी नहीं होना चाहिए।"
BCCI आमतौर पर भारत सरकार से पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेलने की अनुमति लेता है। 2023 में जब पाकिस्तान एशिया कप की मेज़बानी कर रहा था, तब BCCI ने कहा था कि सरकार ने टीम को पाकिस्तान भेजने की अनुमति नहीं दी है। इसके चलते टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया गया, जिसमें भारत के सभी मैच श्रीलंका में हुए। इसी तरह भारत ने 2025 की चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भी पाकिस्तान की यात्रा नहीं की और सारे मैच दुबई में खेले।
भारत-पाकिस्तान मैच दुनिया के सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले क्रिकेट मुक़ाबलों में गिने जाते हैं, जो ICC और ACC दोनों के ब्रॉडकास्ट राइट्स की वैल्यू पर असर डालते हैं। लेकिन राजनीतिक कारणों से कई बार एशिया कप रद्द भी हुआ है या टीमें टूर्नामेंट से हट चुकी हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.