News

चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफ़ी से बाहर सीयर्स, डफ़ी टीम में शामिल

बुधवार को कराची में न्‍यूज़ीलैंड के ट्रेनिंग सत्र के दौरान सीयर्स को बाएं पैर में हैम‍स्ट्रिंग की शिकायत हुई

Ben Sears चैंपियंस ट्रॉफ़ी से बाहर  ICC via Getty Images

हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से बेन सीयर्स चैंपियंस ट्रॉफ़ी से बाहर हो गए हैं। सीयर्स पाकिस्‍तान में चल रही त्रिकोणीय सीरीज़ में न्‍यूज़ीलैंड टीम का हिस्‍सा थे और बुधवार को कराची में टीम के ट्रेनिंग सत्र के दौरान उनके बाएं पैर में हैमस्ट्रिंग की शिकायत हुई।

Loading ...

न्‍यूज़ीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा है कि इस चोट की वजह से उनको कम से कम दो सप्‍ताह का रिहैब करना होगा। जिसका मतलब है कि सीयर्स केवल 2 मार्च को होने वाले भारत के ख़‍िलाफ़ आख‍िरी ग्रुप मुक़ाबले में ही खेल सकेंगे, जिसकी वजह से उनको टीम से बाहर करने का निर्णय लिया गया।

सीयर्स ने त्रिकोणीय सीरीज़ में न्‍यूज़ीलैंड के दोनों लीग मैच खेले लेकिन 16 ओवर में उनको एक भी विकेट नहीं मिल सका और उन्‍होंने 104 रन ख़र्च किए।

त्रिकोणीय सीरीज़ का भी हिस्‍सा जैकब डफ़ी को सीयर्स की जगह चुना गया है।

न्‍यूज़ीलैंड के कोच गैरी स्‍टीड ने कहा, "हमें बेन के बारे में दुख है। इतने बड़े टूर्नामेंट में आखिरी समय पर बाहर होना बहुत मुश्किल होता है और बेन के लिए भी यह मुश्किल है क्‍योंकि यह उनका पहला बड़ा ICC टूर्नामेंट होता।"

"बेन के फ़‍िट होने का टाइमलाइन कुछ ऐसा है कि वह अधिकतर ग्रुप स्‍तर के मैच चूक जाते और टूर्नामेंट छोटा होने की वजह से हमें लगा कि ऐसा खिलाड़ी लाना चाहिए जो पूरी तरह से फ़‍िट है और जाने के लिए तैयार है।"

"बेन एक विशाल क्षमता वाला खिलाड़ी है और कम रिहैब समय सीमा को देखते हुए, हमें यकीन है कि वह फ़ि‍ट हो जाएगा और न्यूज़ीलैंड में पाकिस्तान के ख़‍िलाफ़ घरेलू सीरीज़ के लिए जाने के लिए तैयार हो जाएगा।"

डफ़ी ने 10 वनडे खेले हैं, जहां पर उनके नाम 18 विकेट हैं। इस साल श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ घरेलू वनडे सीरीज़ में उन्‍होंने दो मैचों में चार विकेट लिए थे।

स्‍टीड ने कहा, "श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ पिछली घरेलू सीरीज़ में जैकब ने अच्‍छा प्रदर्शन करके दिखाया था कि वह अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर के लिए काबिल हैं। वह वनडे सीरीज़ का हिस्‍सा हैं और इन परिस्थितियों में उनका अनुभव काम आएगा।"

"डफ़ी का भी यह पहला बड़ा ICC टूर्नामेंट होगा, तो अगले कुछ सप्‍ताह उनके लिए उत्‍साहजनक होंगे।"

न्‍यूज़ीलैंड को शुक्रवार को कराची में पाकिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ त्रिकोणीय सीरीज़ का फ़ाइनल खेलना है। उनका चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भी पहला मैच इसी मैदान पर पाकिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ बुधवार को है।

Ben SearsJacob DuffyNew ZealandICC Champions Trophy