News

हंड्रेड मैच में चोटिल हुए स्टोक्स, श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेलना संदिग्ध

स्टोक्स की अनुपस्थिति में पोप इंग्लैंड टेस्ट टीम की कमान संभाल सकते हैं

चोट के कारण बेन स्टोक्स को रिटायर होना पड़ा  Gareth Copley/Getty Images

द हंड्रेड के एक मैच के दौरान इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को एक गंभीर चोट लगी है और उनका श्रीलंका के ख़िलाफ़ आगामी टेस्ट सीरीज़ में खेलना संदिग्ध हो गया है।

Loading ...

स्टोक्स को यह चोट रविवार शाम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (MO) और नॉर्दर्न सुररचार्जर्स (NSC) के मैच के दौरान लगी, जब वह रन लेने के दौरान अपना बायां पैर चोटिल करा बैठे। उन्हें मैदान से बाहर निकलने के लिए मेडिकल स्टाफ़ के कंधों का सहारा लेना पड़ा। इस दौरान वह लगातार अपनी बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग को हाथ से पकड़े हुए थे और लंगड़ाकर चल रहे थे।

इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर लिटाकर एम्बुलेंस की तरफ़ लाया गया और फिर उन्हें अस्पताल रवाना कर दिया गया। चोट की गंभीरता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि रन लेने के दौरान उनके पैरों की मांसपेशी खिंची और वह मैदान पर पूरी तरह से कोलैप्स हो गए। उन्होंने झुंझलाहट में अपना ग्लब्स उतार कर फेंक दिया।

हालांकि एक घंटे के बाद स्टोक्स डगआउट में वापस आए लेकिन उन्हें बैसाखी का सहारा लेना पड़ा।

इस मैच में स्टोक्स के कप्तान हैरी ब्रूक ने मैच के बाद बताया, "चोट बहुत गंभीर दिख रही है, उनका कल स्कैन होगा। इसके बाद ही हमें कुछ अधिक पता चल सकेगा।"

यही बात सुपरचार्जर्स टीम से जुड़े एक प्रवक्ता ने भी कही।

स्टोक्स का यह इस सीज़न सिर्फ़ तीसरा हंड्रेड मैच था और वह सलामी बल्लेबाज़ी के लिए आए थे। वह चार गेंदों में दो रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए।

चोट के दौरान दर्द में दिखते स्टोक्स  

ऑली पोप इंग्लैंड के टेस्ट उपकप्तान हैं और स्टोक्स की अनुपस्थिति में वह टीम की कमान संभाल सकते हैं, वहीं जॉर्डन कॉक्स की टीम में जगह बन सकती है।

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ 21 अगस्त से मैनचेस्टर में शुरू हो रही है।

Ben StokesSri LankaEnglandOriginals vs N S-ChargersThe Hundred Men's CompetitionSri Lanka tour of EnglandICC World Test Championship

मैट रोलर ESPNcricinfo में असिस्टेंट एडिटर हैं. @mroller98