News

भले ही स्टोक्स आईपीएल में ज़्यादा मैच नहीं खेल पाए लेकिन उन्होंने अपनी फ़िटनेस पर अद्भुत काम किया है

चेन्नई की मेडिकल टीम ईसीबी के मेडिकल टीम के संपर्क में रहते हुए स्टोक्स की फ़िटनेस पर काम कर रही थी

आईपीएल में इस बार स्टोक्स सिर्फ़ दो ही मैच खेल पाए थे  Getty Images

बेन स्टोक्स ने कहा है कि उनकी फ़िटनेस एक बार फिर से उसी स्तर पर पहुंच चुकी है, जैसी 2019 में थी। साथ ही उनको अब ऐसा महसूस हो रहा है कि वह अपनी टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं।

Loading ...

बाएं घुटने की पुरानी चोट की वजह से इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान को हाल के वर्षों में काफ़ी कम गेंदबाज़ी कर पाए हैं। इसके कारण स्टोक्स अपनी टीम को बेहतर संतुलन देने में क़ामयाब नहीं हो पा रहे थे। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ हुई टेस्ट सीरीज़ के दौरान चौथे पेसर के रूप में स्टोक्स 2 टेस्ट मैचों में सिर्फ़ 7 ओवर की गेंदबाज़ी कर पाए थे।

इसके बाद स्टोक्स ने वेलिंगटन में खेले गए दूसरे टेस्ट के बाद भारत जाने से पहले घुटने में एक कोर्टिसोन इंजेक्शन लिया। हालांकि इस सीज़न वह सिर्फ़ दो ही मैच खेलने में सफल रहे।

भले ही स्टोक्स को चेन्नई के लिए ज़्यादा खेलने का मौक़ा नहीं मिला लेकिन वह इस सीज़न के दौरान अपनी फ़िटनेस पर काम करने में सफल रहे।

स्टोक्स ने कहा, "मैं 9 हफ़्ते के लिए भारत में था और मैंने अपनी टीम के गेंदबाज़ों के साथ और अपने साथ यह वादा किया है टीम में अपनी भूमिका को पूरी करने के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा।"

आगे उन्होंने कहा, "मेरा घुटना वेलिंगटन की तुलना में काफ़ी बेहतर स्थिति में है। मैंने जिस तरह की मेहनत की है, उससे एक बात साफ़ है कि अब मैंने टीम में अपनी भूमिका को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया है।"

"मैंने चेन्नई में मेडिकल टीम के साथ अविश्वसनीय रूप से कड़ी मेहनत की है, जो ईसीबी के लोगों के साथ संपर्क में थे और ख़ुद को एक ऐसी जगह पर पहुंचा दिया जहां मुझे लगता है कि मैं अपने शरीर और फ़िटनेस के मामले में 2019-2020 के जैसा हो गया हूं। "

Ben StokesChennai Super Kings

विदूशन अहंतराजा ESPNcricinfo के असोशिएट एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।