पाकिस्तान दौरे पर वापसी की राह पर चोटिल बेन स्टोक्स
इस महीने द हंड्रेड में चोटिल होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान ने दी फ़िटनेस अपडेट

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अक्तूबर में होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर रहे बेन स्टोक्स वापसी की राह पर हैं।
ढाई सप्ताह पहले स्टोक्स को द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलते हुए बायें पैर में हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई थी। वह फ़िलहाल चली रही श्रीलंका के ख़िलाफ़ सीरीज़ से बाहर हैं लेकिन उन्हें गुरुवार को दूसरे टेस्ट से पहले लॉर्ड्स में नेट्स पर बल्लेबाज़ी करते देखा गया।
इंग्लैंड को 2 अक्तूबर को पाकिस्तान पहुंचना है, जहां पांच दिन बाद उन्हें मुल्तान में पहला टेस्ट खेलना है। 2022 में पिछली बार उन्हें इस दौरे पर 3-0 से जीत मिली थी, सीरीज़ में उन्होंने अपनी घुटने की चोट से सामंजस्य बैठाते हुए 35 ओवर गेंदबाज़ी की थी। इस दौरे से पहले उनका पूरी तरह से फ़िट होना टीम के लिए बड़ा बूस्ट होगा।
उन्होंने ECB के लिए एक वीडियो में मंगलवार को कहा, "मैं बहुत अच्छा हूं और धीरे-धीरे सुधार कर रहा हूं। यह अभी भी रिहैब का शुरुआती दौर है। मैं जितना जल्दी हो सके वापसी करना चाहता हूं, मेडिकल टीम फ़ीजियो और डॉक्टरों के साथ यहां पर है, मुझे लगता है कि वह जितना जल्दी हो सके मुझे ठीक करने पर ध्यान दे रहे हैं।"
इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान ऑली पोप को विश्वास है कि स्टोक्स सर्दियों में होने वाले पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड दौरे तक पूरी तरह से फ़िट हो जाएंगे। "ज़ाहिर तौर पर वह अभी भी खेलने से काफ़ी दूर हैं, और अभी तक वह बल्लेबाज़ और पहली स्लिप के रूप में खेलने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, लेकिन उसे देखना बहुत अच्छा रहा।"
"चोट कभी भी अच्छी नहीं होती है, लेकिन इससे लोगों को अपना खेल सुधारने का भी मौक़ा मिलता है और तरोताज़ा भी होता है और सोच सकता है कि अपने खेल को लेकर क्या किया जा सकता है। मुझे पक्का पता है कि यही वह नेट्स में कर रहे हैं। पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ में वह तरोताज़ा होकर उतरने जा रहे हैं।"
मैट रॉलर ESPNcricinfo में असिस्टेंट एडिटर हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.