इंग्लैंड को उम्मीद : बेन स्टोक्स वनडे विश्व कप में खेलेंगे
स्टोक्स ने पिछले साल वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था

इंग्लैंड के चयनकर्ताओं और सीमित ओवर कोच मैथ्यू मॉट को उम्मीद है कि वनडे विश्व कप से पहले उनके टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स वनडे टीम में ज़रूर वापस आएंगे। वनडे टीम के कप्तान जॉस बटलर इस संबंध में स्टोक्स से बात करेंगे।
मॉट ने कहा, "हम देखेंगे कि क्या वह खेलने को इच्छुक हैं। हालांकि उनकी तरफ़ से हमें कोई संकेत नहीं मिले हैं लेकिन हमें पूरी उम्मीद है कि वह वापसी करेंगे।" अख़बार टेलीग्राफ़ ने भी रिपोर्ट किया है कि स्टोक्स ख़ुद वनडे से संन्यास को वापस लेकर विश्व कप खेलना चाहते हैं। उन्होंने पिछले साल जुलाई में सिर्फ़ वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
इंग्लैंड को विश्व कप से पहले न्यूज़ीलैंड और आयरलैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ खेलना है और उसके लिए टीम का चयन होना है। चयनकर्ताओं को उम्मीद है कि वे न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के लिए फ़ुल स्ट्रेंथ वनडे टीम उतार सकेंगे। हालांकि आयरलैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ में वे टीम की गहराई की भी जांच कर सकते हैं। बुधवार को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ के लिए टीम की घोषणा हो सकती है।
आईसीसी के नियमों के अनुसार विश्व कप के लिए 5 सितंबर तक एक प्रोविज़नल टीम देनी है, जिसे 28 सितंबर तक बदला जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया की तरह इंग्लैंड भी शुरुआती 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर सकता है, जो बाद में तीन रिज़र्व के साथ 15 सदस्यीय दल में बदल जाएगा।
ये भी देखना होगा कि लगातार दो साल से चोटिल चल रहे जोफ़्रा आर्चर टीम में आते हैं या नहीं, जो कि लगातार दो साल से चोटिल ही चल रहे हैं। टीम में स्टोक्स के अलावा लियम लिविंग्स्टन, मोईन अली, सैम करन और क्रिस वोक्स जैसे ऑलराउंडर्स के रहने की संभावना है, जो कि टीम को लचीलापन प्रदान करेंगे।
मैट रोलर ESPNcricinfo में असिस्टेंट ए़डिटर हैं. @mroller98
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.