News

टी20 विश्‍व कप में इंग्लैंड की टीम में जगह बनाने से चूक सकते हैं स्टोक्स

इंग्लैंड इस पर फ़ैसला बाद में करेगा, 10 अक्टूबर तक देनी है फ़ाइनल टीम

टी20 विश्व कप के शुरुआती समय में अनुपस्थित रह सकते हैं स्टोक्स  Getty Images

बेन स्टोक्स का अक्टूबर और नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की शुरुआती 15 सदस्यीय टीम से बाहर होना तय है और हो सकता है कि वह पूरा टूर्नामेंट ही ना खेलें, क्योंकि इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा है कि चयनकर्ता उनके टीम में शामिल होने को लेकर बाद में सोचेंगे।

Loading ...

स्टोक्स ने भारत के ख़िलाफ़ मौज़ूदा टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा नहीं लिया, क्योंकि वह मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर क्रिकेट से दूर चले गए थे। वहीं अप्रैल में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के पहले मैच के दौरान उनकी अंगुली भी फ़्रैक्चर हो गई थी। उन्होंने जुलाई में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में वापसी की थी, जहां पर टीम 3-0 से सीरीज़ जीती।

हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि इस सीरीज़ के दौरान भी उनकी अंगुली में समस्या दिखी थी और एक साल तक बायो बबल में गुज़ारने के बाद, साथ ही पिता की मृत्यु की भावुकता के बाद उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ सीरीज़ से अपना नाम वापस ले लिया था। इससे पहले वह द हंड्रेड में नॉर्दन सुपरचार्जर्स के लिए दो शुरुआती मुक़ाबले भी खेले थे।

इंग्लैंड अपनी 15 सदस्यीय विश्व कप टीम की घोषणा गुरुवार को करेगा, लेकिन उनके पास 10 अक्टूबर तक अपनी टीम में कोई भी बदलाव करने का मौक़ा होगा। इंग्लैंड को टी20 विश्व कप में अपना पहला मैच वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दुबई में 23 अक्टूबर को खेलना है। वही टीम जिन्होंने भारत में खेले गए 2016 टी20 विश्व कप के फ़ाइनल में उन्हें शिकस्त दी थी।

मौज़ूदा टेस्ट सीरीज़ में भारत से चौथे टेस्ट में मिली हार के बाद सिल्वरवुड ने कहा कि वह अभी तक उनसे कोई संपर्क नहीं कर पाए हैं, लेकिन हम उन पर वापसी के लिए दबाव नहीं बनाना चाहते। हम यह फ़ैसला उन पर ही छोड़ रहे हैं। स्टोक्स को जो भी सहायता की ज़रूरत होगी, हम वह करेंगे। सिल्वरवुड ने कहा, "मैंने अभी तक उनसे बात नहीं की है। हम उन्हें स्पेस देना चाहते हैं। कई लोग हैं जो उनसे बाहर मेरे अलावा बात कर रहे हैं। मैं बस उन पर कोई दबाव नहीं बनाना चाहता हूं।"

स्टोक्स की अनुपस्थिति से इंग्लैंड के 50 ओवर के विश्व कप जीतने के बाद टी20 विश्व कप जीतने के सपने को करारा झटका लग सकता है। स्टोक्स की लॉर्ड्स में 2019 विश्व कप के फ़ाइनल में खेली गई ऐतिहासिक पारी को कोई नहीं भुला सकता है, लेकिन सिल्वरवुड को इसकी चिंता नहीं है।

उन्होंने कहा, "पहले मैं यही सोचता हूं कि वह बस ठीक रहें। यही पहला पड़ाव है और सवाल आएंगे लेकिन सबसे पहले मैं यही चाहता हूं कि वह ठीक रहें, यही मेरी पहली चिंता है।"

Ben StokesEnglandICC Men's T20 World Cup

अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।