अंतर्राष्ट्रीय करियर लंबा करने के लिए स्टोक्स ने नहीं लिया IPL नीलामी में हिस्सा
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान ने कहा कि वह लंबे समय तक इंग्लैंड की जर्सी पहनना चाहते हैं

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा है कि वह IPL 2025 बड़ी नीलामी का इसलिए हिस्सा नहीं बने क्योंकि वह अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर को और लंबा बनाना चाहते हैं, इसलिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से मिले आराम के बाद वह सच में आराम करना चाहते हैं।
स्टोक्स का बड़ी नीलामी का हिस्सा नहीं बनना यह भी बताता है कि वह IPL 2026 तक अब IPL का हिस्सा नहीं बन पाएंगे क्योंकि IPL के नए नियमों के अनुसार अगर आप बड़ी नीलामी का हिस्सा नही होते हैं तो आप छोटी नीलामी का भी हिस्सा नहीं बन सकते हैं।
अगर स्टोक्स नीलामी का हिस्सा बने होते तो एक विश्व स्तरीय ऑलराउंडर होने के कारण उन्हें एक बड़ी रक़म मिल सकती थी, जैसा कि उनका इतिहास भी बताता है। स्टोक्स इससे पहले IPL में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ़ से खेल चुके हैं, तब उनकी ऊंचे दामों पर नीलामी मिली थी।
स्टोक्स ने BBC स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, "अभी बहुत सारा क्रिकेट हो रहा है। यह भी सच है कि मैं अपने करियर के उत्तरार्ध में हूं। मैं इंग्लैंड के लिए हरसंभव लंबे समय तक खेलना चाहता हूं। इसलिए मुझे अपने शरीर का ख़्याल रखना बहुत ज़रूरी है।"
इंग्लैंड को 2025 में भारत के ख़िलाफ़ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ जबकि साल के अंत में ऐशेज़ भी खेलना है। वहीं यह भी संभावना है कि जब मुख्य कोच ब्रैंडन मक्कलम वनडे टीम की कमान संभालेंगे तो वह वनडे टीम में भी आ सकते हैं ताकि वह फ़रवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफ़ी को खेल सके।
स्टोक्स ने कहा कि यह सही समय है कि मैं अपने शरीर की सुनूं। उन्होंने कहा, "मैं इंग्लैंड टीम की जर्सी जितना लंबा हो सके उतनी देर तक पहनना चाहता हूं।"
IPL का नया नियम यह भी कहता है कि अगर कोई खिलाड़ी बिकने के बाद बिना किसी चोट के अचानक से अपना नाम वापस लेता है तो उसे दो साल का प्रतिबंध लग सकता है। ग़ौरतलब है कि स्टोक्स ने IPL 2024 से अपना नाम वापस ले लिया था, ताकि वह अपना वर्कलोड मैनेज कर सकें। तब स्टोक्स चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.