Features

WPL में धाकड़ प्रदर्शन करते हुए टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाना चाहेंगी ये पांच खिलाड़ी

टी20 विश्व कप इसी साल बांग्लादेश में खेला जाना है और कुछ भारतीय खिलाड़ियों के लिए WPL बड़ा मौक़ा है

एस मेघना ने अक्टूबर 2022 से कोई टी20 मैच नहीं खेला है लेकिन उनके पास भी वापसी करने का पूरा मौक़ा है  Asian Cricket Council

इस साल के अंत में बांग्लादेश में टी20 विश्व कप का आयोजन होने वाला है। ऐसे में कई ऐसी भारतीय खिलाड़ी हैं, जो WPL में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए, राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का प्रयास करेंगी। आइए ऐसे पांच खिलाड़ियों पर नज़र डालते हैं, जिनके लिए यह टूर्नामेंट काफ़ी महत्वपूर्ण होने वाला है।

Loading ...

एस मेघना (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)

सलामी बल्लेबाज़ों के मामले में भारतीय टीम के पास शेफ़ाली वर्मा और स्मृति मांधना का स्पष्ट विकल्प है। इसके बावजूद अगर एस मेघना WPL में अच्छा प्रदर्शन करती हैं तो उनके पास एक बैक अप ओपनर के रूप में भारतीय टीम में शामिल होने का मौक़ा रहेगा। मेघना ने अपना आख़िरी टी20 मुक़ाबला 2022 के एशिया कप में खेला था।

उस टूर्नामेंट में वह शेफ़ाली वर्मा के साथ ओपनिंग कर रही थीं और मांधना तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी कर रही थीं। पिछले WPL में मेघना ने अपनी टीम के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी की था लेकिन उनका प्रदर्शन काफ़ी औसत था। उस सीज़न उन्होंने गुजरात जायंट्स की टीम के लिए बेंगलुरु के ही ख़िलाफ़32 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली थी और यहीं उनका उच्चतम स्कोर था। उन्हें 2024 की नीलामी में बेंगलुरु की टीम ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में ख़रीदा था। लेकिन अभी यह देखना बाक़ी है कि बेंगलुरु की टीम उन्हें किस स्थान पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजती है, क्योंकि पिछले सीज़न में मांधना के साथ सोफ़ी डिवाइन ने ओपनिंग की थी।

स्नेह राणा (गुजरात जायंट्स)

बांग्लादेश में टी20 विश्व कप में स्पिन-गेंदबाज़ी ऑलराउंडरों की मांग काफ़ी ज़्यादा होने वाली है। अन्य प्रारूपों में भारत की नियमित खिलाड़ी स्नेह राणा डब्ल्यूपीएल में अपने हरफनमौला प्रदर्शन के साथ WPL में सबको प्रभावित करना चाहेंगी। पिछले सीज़न में स्नेह को चोटिल बेथ मूनी की जगह पर कप्तान बनाया गया था। हालांकि टीम के साथ-साथ स्नेह का प्रदर्शन भी उस सीज़न में कुछ ख़ास नहीं रहा था। उन्होंने अपना आख़िरी टी20आई मैच 2023 के टी20 विश्व कप के दौरान खेला था, जहां उन्होंने आठ मैचों में 34 रन बनाते हुए, छह विकेट लिए थे। भारत के पास पहले से ही टीम में अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के साथ-साथ अमनजोत कौर और श्रेयंका पाटिल जैसे युवा खिलाड़ी हैं। ये सभी खिलाड़ी हालिया समय में खेले गए ज़्यादातर टी20 सीरीज़ का हिस्सा रहे हैं। हालांकि WPL में अच्छा प्रदर्शन स्नेह के लिए भारतीय टीम में मौक़ा बना सकता है।

यास्तिका भाटिया (मुंबई इंडियंस)

हाल के घरेलू सीज़न में ऋचा घोष के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उन्हें फ़िलहाल राष्ट्रीय टीम में पहली पसंद का विकेटकीपर बल्लेबाज़ बना दिया है, जिसका मतलब है कि यास्तिका को फिर से उसी तरह की प्रदर्शन की आवश्यकता है, जैसा उन्होंने पिछले WPL में किया था।

उस सीज़न में यास्तिका ने तीन बार 40 से ज़्यादा का स्कोर बनाया था। इस सीज़न भी अगर वह कुछ इसी तरह का प्रदर्शन करती हैं, तो निश्चित रूप से वह अपनी दावेदारी पेश करेंगी। हालांकि 2023 में उन्होंने बांग्लादेश में खेली गई टी20 सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। लेकिन वह एक ऐसी बल्लेबाज़ हैं, जो तेज़ी से रन बनाते हुए, लंबी पारी भी खेल सकती हैं।

किरण नवगिरे ने पिछले सीज़न अपनी आतिशी बल्लेबाज़ी से सबको प्रभावित किया था  BCCI

किरण नवगिरे (यूपी वॉरियर्स)

सफ़ेद गेंद के क्रिकेट में भारत को एक फ़िनिशर बल्लेबाज़ की आवश्यकता है। नवगिरे ने पिछले सीज़न में घरेलू स्तर पर आतिशी बल्लेबाज़ी से सबको काफ़ी प्रभावित किया है। हालांकि WPL में कुछ एक प्रदर्शनों को छोड़ दिया जाए, तो वह अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं रही थीं। हालांकि एलिमेनेटर में उन्होंने मुंबई के ख़िलाफ़ एक बढ़िया पारी खेली थी। इसके अलावा नवगिरे के लिए मौजूदा घरेलू सीज़न भी अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए सीनियर टी20 ट्रॉफ़ी के छह मैचों में सिर्फ़ 88 रन बनाए थे।

वॉरियर्स की कोच जॉन लुईस ने दिसंबर में ESPNcricinfo को बताया था कि नवगिरे "ऑफ सीज़न के दौरान अपनी शारीरिक फ़िटनेस पर बहुत मेहनत कर रही थीं।" अगर वह इस सीज़न में निरंतरता के साथ अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी का बढ़िया उपयोग करती हैं तो चयनकर्ता उनके बारे में ज़रूर सोचेंगे।

वृंदा दिनेश (यूपी वॉरियर्स)

वृंदा दिनेश अभी सिर्फ़ 22 साल की हैं। उन्होंने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन WPL 2024 से पहले वह काफ़ी चर्चा में हैं। इस शीर्ष क्रम की बल्लेबाज़ के लिए नीलामी के दौरान टीमों के बीच काफ़ी खींचतान हुई थी। अंत में उन्हें यूपी ने 1.3 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया था।

2022-23 के सीनियर विमेंस ट्रॉफ़ी के दौरान कर्नाटका की तरफ़ खेलते हुए वृंदा ने कमाल का प्रदर्शन किया था। उस सीज़न में उन्होंने 11 पारियों में 47.70 की औसत से 477 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने एसीसी एमर्ज़िंग ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ भी अच्छा प्रदर्शन किया था।

पिछले साल दिसंबर में उन्हें इंग्लैंड के ख़िलाफ़ इंडिया ए टीम में भी शामिल किया गया था। 2023-24 सीनियर महिला टी20 ट्रॉफ़ी में उन्होंने 154.01 की औसत से 211 रन बनाए थे। कुल मिला कर WPL में उनका अच्छा प्रदर्शन उन्हें भारतीय टीम में प्रवेश दिला सकता है।

Sabbhineni MeghanaSneh RanaYastika BhatiaKiran NavgireIndia WomenIndiaWomen's Premier League