Features

टेस्ट क्रिकेट में बुमराह ने 200 विकेट लेकर लगाया कीर्तमानों का अंबार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथे टेस्ट में बुमराह ने ट्रैविस हेड को आउट करते हुए अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे किए

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने ट्रैविस हेड को आउट करते हुए अपने 200 विकेट पूरे किए। जैसे ही बुमराह ने इस आंकड़े को छुआ, उन्होंने कीर्तिमानों का अंबार लगा दिया।

Loading ...

अब तक केवल 60 तेज़ गेंदबाज़ टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट हासिल कर पाए हैं। मैचों की संख्या के लिहाज़ से 12 गेंदबाज़ों ने यह उपलब्धि उनसे तेज़ी से हासिल की है। बुमराह ने 44 टेस्ट मैचों में यह आंकड़ा छुआ, जो उन्हें एलेक बेडसर, सर रिचर्ड हैडली, जोएल गार्नर, कगिसो रबाडा और पैट कमिंस के साथ खड़ा करता है। वह 45 टेस्ट मैचों के भीतर यह मुकाम पाने वाले सातवें तेज़ गेंदबाज़ हैं।

सबसे अच्छी औसत के साथ 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में तो बुमराह का नाम पहले स्थान पर है। साथ ही 4 हज़ार से कम रन ख़र्च करते हुए इस मुक़ाम पर पहुंचने के मामले में भी वह पहले गेंदबाज़ हैं। उन्होंने 19.56 की औसत से 200 विकेट लेते हुए जोएल गार्नर और शॉन पोलक को पीछे छोड़ा।

 ESPNcricinfo Ltd

बुमराह ने औसतन हर सातवें ओवर में एक टेस्ट विकेट निकाला है। इस हिसाब से उनका स्ट्राइक रेट 42.4 है। इस मालमे में सिर्फ़ वक़ार यूनुस, डेल स्टेन और कगिसो रबाडा उनसे आगे हैं।

 ESPNcricinfo Ltd

साउथ अफ़्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में भारतीय गेंदबाज़ के तौर पर उनका विकेटों का प्रतिशत सबसे ज़्यादा है।

बुमराह के 200 विकेटों में से 64 विकेट विपक्षी टीम के शीर्ष तीन बल्लेबाज़ों के हैं। उन्होंने ओपनरों को 50 बार (25%) और नंबर तीन बल्लेबाज़ को 14 बार (7%) आउट किया है।

नंबर चार अक्सर टीम का सबसे प्रतिष्ठित बल्लेबाज़ होता है। बुमराह ने विपक्षी टीम के नंबर चार बल्लेबाज़ को 30 बार (15%) पवेलियन भेजा है। इस तरह बुमराह के 47% विकेट विपक्षी टीम के टॉप चार बल्लेबाज़ों के हैं।

टॉप चार बल्लेबाज़ों के विकेटों के मामले में बुमराह कुल मिलाकर सातवें स्थान पर हैं, लेकिन किसी भी भारतीय गेंदबाज़ के लिए यह प्रतिशत सबसे ज़्यादा है।

बुमराह ने सबसे ज़्यादा बार नौ बार जो रूट को आउट किया है। पैट कमिंस इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जिन्हें बुमराह ने 8 बार आउट किया है। तीसरे स्थान पर ट्रैविस हेड हैं, जिन्हें बुमराह ने अब तक 6 बार आउट किया है। इसमें MCG टेस्ट में उन्हें दो बार आउट करना शामिल है।

Jasprit BumrahTravis HeadIndiaAustraliaAustralia vs IndiaIndia tour of AustraliaICC World Test Championship

शुभम अग्रवाल ESPNcricinfo में स्टैस्टिशियन हैं