रोहित : जब तक हम 200 प्रतिशत तक निश्चिंत नहीं हो, तब तक शमी पर निर्णय नहीं लिया जा सकता
भारतीय कप्तान ने कहा कि शमी की वापसी काफ़ी कुछ NCA पर निर्भर करता है, जहां वह रिहैब कर रहे हैं

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि टीम प्रबंधन मोहम्मद शमी को टीम में शामिल करने का दांव तब तक नहीं ले सकता है, जब तक वे 100 नहीं 200 प्रतिशत तक निश्चिंत ना हो जाएं कि शमी फ़िट हैं। रोहित ने कहा कि यह सब कुछ BCCI के एक्सीलेंस सेंटर (पूर्व में NCA) की राय पर भी निर्भर करता है, जो शमी की फ़िटनेस पर नज़र रखे हुए है।
गाबा टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बात करते हुए रोहित ने कहा, "यह सही समय है कि अब NCA इस बारे में कुछ बताए, जहां शमी रिहैब कर रहे हैं। NCA को इस बाबत आगे आना चाहिए और कुछ अपडेट देना चाहिए। मुझे पता है कि वह ढेर सारा घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन उनके घुटने में अभी भी दिक्कत है।"
"इसलिए अब हम कोई चांस नहीं ले सकते। जब तक हम 100 नहीं बल्कि 200 प्रतिशत तक निश्चित नहीं हो जाते, तब तक हम जोखिम नहीं ले सकते। हालांकि मैं अपनी पिछली प्रेस कॉन्फ़्रेंस की तरह फिर से कहना चाहता हूं कि दरवाज़े सबके लिए खुल हैं और अगर NCA को लगता है कि वह पूरी तरह से रिकवर हो गए हैं और खेल सकते हैं, तो हम उनको वापस पाकर ख़ुश होंगे।"
फ़रवरी में लंदन में हुए टखनों की सर्जरी के बाद शमी लगातार NCA कि निगरानी में हैं। वह बांग्लादेश या न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में वापसी करने की राह पर थे, लेकिन घुटने में सूजन के कारण उनको एक धक्का लगा। इसके बाद से ही BCCI उनके बारे में थोड़ा और सावधान है।
शमी ने हाल ही में बंगाल के लिए एक प्रथम श्रेणी मैच खेलने के बाद सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी (SMAT) के सभी नौ T20 मैच खेले हैं। NCA से शमी की निगरानी वहां के प्रमुख नितिन पटेल कर रहे हैं। वह जहां-जहां शमी का मैच होता है, वहां जाते हैं और उनकी प्रगति की समीक्षा करते हैं।
माना जा रहा है कि SMAT के दौरान भी शमी के घुटने में सूजन हुआ था, जिसका ज़िक्र रोहित ने भी एडिलेड में मिली हार के बाद किया था। फ़िलहाल शमी का चयन 50 ओवर की विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के लिए बंगाल की टीम में हुआ है, जो कि 21 दिसंबर से शुरू हो रहा है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.